

भागलपुर के अलीगंज इलाके में एक युवती ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप बरहपुरा इस्लाम नगर के एक युवक पर लगाया है। युवती का कहना है कि युवक उसके जीजा के दोस्त के रूप में उससे दोस्ती करने आया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और वे एक दूसरे से मिलते-जुलते भी थे। इस दौरान पैसों का लेन-देन भी होता रहा।
युवती ने आरोप लगाया कि जब उसे यह एहसास हुआ कि वह युवक उसका इस्तेमाल कर रहा है, तो उसने उससे रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया। लेकिन युवक ने उसे डराना शुरू कर दिया और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बदनाम करने की कोशिश की। युवती का आरोप है कि वह युवक उसका पीछा करता है और अब शिकायत करने पर उस पर पांच लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा रहा है।
युवती ने एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की, जिस पर एसएसपी ने जांच का भरोसा दिलाया है। युवती का कहना है कि वह रजिस्ट्री ऑफिस में अनुबंध पर कार्य करती हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना उनका शौक है। पिछले छह महीनों से वह परेशान हैं, लेकिन युवक उनका पीछा नहीं छोड़ रहा। उसने बताया कि गुरुवार को एसएसपी ऑफिस के बाहर युवक के एक दोस्त ने उसे धमकाया भी।
महिला का कहना है कि युवक ने उस पर खर्च किया, और उसने भी उस पर खर्च किया है, जिसका पूरा प्रमाण उनके पास है। लेकिन महिला ने यह स्पष्ट किया कि वह अपनी मर्जी से युवक के संपर्क में आई थी। आरोप है कि युवक ने उसे नशीली चीज खिलाकर उसका शोषण किया और अब धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है।