

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद मुशहरी टोला में अवैध महुआ शराब बनाने वाले लोगों ने 112 पुलिस गाड़ी पर ईंट-पत्थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस को मारपीट और 25 हजार रुपये की छिनतई की सूचना मिली थी। पुलिस की गाड़ी जैसे ही मौके पर पहुंची, वहां करीब 40 से 50 लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

112 पुलिस गाड़ी के चालक ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला किया। इस हमले में पुलिस की गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया। बाद में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने गश्ती पुलिस भेजी और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए।

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विपिन कुमार ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यह हमला अवैध महुआ शराब बेचने वाले लोगों द्वारा किया गया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लोग फिलहाल हिरासत में हैं और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।