


शहर की सुंदरता और मूलभूत सुविधाओं पर लिया गया निर्णय, मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने दिया आश्वासन
भागलपुर नगर निगम के महापौर कार्यालय वेश्म में मंगलवार को नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने की, जिसमें उपमहापौर डॉ. सलाउद्दीन एहसन, अप नगर आयुक्त और समिति के सभी पार्षद शामिल रहे।

इस बैठक में शहर के सौंदर्यकरण, सफाई, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, पार्षद कक्ष और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर गहन चर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने अपनी-अपनी समस्याएं और मांगें सामने रखीं।

- उपमहापौर डॉ. सलाउद्दीन एहसन ने 16 मांगें रखीं।
- वार्ड 13 के रणजीत कुमार ने 8 बिंदुओं पर ध्यान दिलाया।
- वार्ड 19 से डॉ. प्रीति शेखर ने 13 मुद्दे उठाए।
- वार्ड 21 के संजय सिन्हा ने भी 13 समस्याएं साझा कीं।
- वार्ड 27 के निकेश कुमार ने 9 समस्याओं की बात की।
- वार्ड 43 की औषधि बेगम ने 14 मुद्दे रखें।
- वार्ड 51 की दीपिका कुमारी ने 11 परेशानियों को बताया।
मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने सभी पार्षदों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी मांगों और समस्याओं पर विचार कर धरातल पर काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर वुडको से जुड़ी योजनाओं और पार्षद कक्ष निर्माण पर भी निर्णय लिया गया है।
मेयर ने कहा, “जनता के मुद्दों को लेकर समिति ने जो सुझाव और योजनाएं दी हैं, उस पर अमल कर भागलपुर को और बेहतर शहर बनाया जाएगा।
