


भागलपुर : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति के तार बिहार के भागलपुर जिले से जुड़े पाए गए हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार, ज्योति वर्ष 2023 में चार बार सुल्तानगंज आई थी और अजगैवीनाथ धाम पहुंची थी। इस खबर के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति ने सुल्तानगंज में रुककर स्थानीय गतिविधियों पर नजर रखी थी। अधिकारियों को संदेह है कि वह मंदिर परिसर और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी इकट्ठा करने के उद्देश्य से वहां पहुंची थी। इसको ध्यान में रखते हुए अब मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है।

इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदराबाद में दो संदिग्ध आतंकियों – जाहिद और जावेद को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान समर्थित आतंकी गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं। यह गिरफ्तारी भी यूट्यूबर ज्योति के नेटवर्क की जांच के दौरान ही सामने आई है।
अब सुरक्षा एजेंसियां ज्योति के सोशल नेटवर्क, स्थानीय संपर्कों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच कर रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
