

भागलपुर : गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल, उनके बेटे आशीष मंगल और उनके गुर्गों द्वारा गार्डन हाइट्स सोसायटी ब्लॉक 7 /1B, जीरो माइल औद्योगिक क्षेत्र में लाल बहादुर सिंह और उनके साथियों के साथ मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई थी। इस मामले में आशीष मंगल को कुछ दिनों के लिए पुलिस ने हिरासत में भी लिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला है।

लाल बहादुर सिंह और उनकी पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए भागलपुर के जिलाधिकारी, डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के कार्यालय में पहुंचकर कहा कि उन्हें न्याय चाहिए। उनका कहना है कि आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि उन्होंने 144 का आवेदन भी दिया था। लाल बहादुर सिंह ने चेतावनी दी कि अगर 30 मार्च तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ तिलकामांझी चौक पर आत्मदाह करेंगे और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

लाल बहादुर सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित कई आला अधिकारियों को दी है। उल्लेखनीय है कि इस घटना में कई लोग घायल हुए थे, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगने से गंभीर चोटें आई थीं और उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया था।
