


नवगछिया थाना क्षेत्र के मुसहरी पट्टी में बुधवार को दिनदहाड़े उच्चकों ने एक बाइक पर रखे 40 हजार रुपये से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में मुसहरी पट्टी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राम सेवक शर्मा ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

उन्होंने बताया कि वह नवगछिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 40 हजार रुपये निकालकर बाइक से अपने घर लौटे थे। घर के दरवाजे पर बाइक खड़ी कर बैग वहीं छोड़ दिया और यह सोचकर अंदर चले गए कि सामने पड़ोसी का स्टॉल है, कोई अनहोनी नहीं होगी। लेकिन जब थोड़ी देर बाद बाहर निकले तो देखा कि रुपये से भरा बैग गायब था।
शर्मा ने शक जताया कि उनके पीछे जो बाइक सवार आ रहा था, उसमें दो युवक सवार थे और संभवतः वही लोग इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बैग में सौ-सौ रुपये के दो बंडल और पांच सौ रुपये का एक बंडल रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
