


नवगछिया के रंगरा प्रखंड के नयाटोला भवानीपुर में ब्रह्मलीन संत महर्षि दलबहादुर परमहंस जी महाराज की पावन जयंती समारोह 26 मई 2025 को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाएगी। इस आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं और पूरे गांव का माहौल धार्मिक रंग में रंगा हुआ है।
यह भव्य आयोजन भवानीपुर नयाटोला के सम्मानित निवासी एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बीए बीटी श्री उपेंद्र प्रसाद पोद्दार के आवास पर संपन्न होगा। आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस पावन अवसर पर कई संत-महापुरुषों और विद्वानों का आगमन सुनिश्चित है।

मुख्य वक्ताओं में कुप्पा घाट, भागलपुर के प्रसिद्ध संत स्वामी विद्यानंद बाबा, तेतरी के स्वामी आलोक बाबा, तथा नवगछिया मंदिर के लोकप्रिय भजन गायक फुलबाबा का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। इनके अतिरिक्त आस-पास के क्षेत्रों से भी संतगण, विद्वान एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:
- प्रातः 6 बजे: सत्संग एवं पुष्पांजलि
- अपराह्न 2 बजे: संतों एवं विद्वानों द्वारा प्रवचन
इस आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए श्री उपेंद्र प्रसाद पोद्दार के साथ-साथ आयोजन समिति के सदस्य—विपिन आचार्य, विभूति, पिंकू, शुभम, पीयूष एवं अन्य सहयोगी पूरी लगन और श्रद्धा के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं।
ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का मानना है कि संत महर्षि दलबहादुर परमहंस जी महाराज की शिक्षाएँ आज भी समाज को सत्य, सेवा और समर्पण का मार्ग दिखाती हैं।
