

भागलपुर, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने आगामी त्योहार होली और ईद के मद्देनज़र संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है। वहीं, बाईपास थाना के थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बाईपास थाना क्षेत्र स्थित पिस्ता पासी टोला में अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर घंटों छापा मारा। इस दौरान नाले में छिपाई गई अवैध अर्धनिर्मित देसी शराब, जो करीब 400 लीटर थी, को नष्ट किया गया और 25 लीटर अवैध देसी शराब को जब्त किया गया। हालांकि, शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे।

थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और इन दिनों थाना क्षेत्र में अवैध शराब माफिया और नशेड़ियों की संख्या में भारी कमी आई है। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि “गलत काम बंद कर दो, अन्यथा सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।”