Category Archives: नगर परिषद

नवगछिया के मुसहरी पट्टी में फायरिंग का आरोप, जदयू नेता व एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मुसहरी पट्टी में मंगलवार देर रात गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। घटना को लेकर वार्ड नंबर 26 निवासी शिवशंकर ऋषिदेव ने नवगछिया एससी/एसटी थाना में आवेदन देकर जदयू नेता हिमांशु भगत और मोहन सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। हिमांशु भगत नगर परिषद की वार्ड पार्षद की पुत्र हैं और स्थानीय स्तर पर सक्रिय जदयू नेता माने जाते हैं। क्या है मामला: शिवशंकर ऋषिदेव के अनुसार, 24 अप्रैल की रात करीब 11:50 बजे वे अपने मामा नंदलाल ऋषि के यहां शादी समारोह में भोज खाने के बाद लौट रहे थे। जैसे ही वे हनुमान मंदिर, मुसहरी पट्टी के पास पहुंचे, सामने से आ रहे हिमांशु भगत और मोहन सिंह […]

नगर परिषद में चला विशेष स्वच्छता अभियान, स्कूलों-मंदिरों व प्रमुख स्थलों की हो रही सफाई ||GS NEWS

DESK20250

लोगों को किया गया जागरूक, स्वच्छता बनाए रखने की अपील नवगछिया। बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्यभर के सभी नगर निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में भी स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों, मंदिरों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और मुख्य सड़कों पर विशेष रूप से सफाई की गई। नगर परिषद के सफाईकर्मियों की टीम ने सुबह से ही विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य शुरू किया। कचरा उठाव, नालियों की सफाई, सड़क किनारे की गंदगी हटाने और खुले में फेंके गए कचरे को एकत्र कर ठिकाने लगाने का काम किया गया। इसके साथ ही स्कूल परिसर और मंदिरों में […]

नवगछिया में खुलने जा रहा है TumbleDry का नया आउटलेट: जर्मन बेस्ड ऑर्गेनिक केमिकल से वाशिंग और लैगून टेक्नोलॉजी के सेवाओं का अनुभव लेंगें नवगछियावासी – GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया, नवगछिया बाजार के व्याहुत चौक, गजाधर भगत रोड, अन्नपूर्णा होटल के बगल में, टम्बल्ड ड्राई का नया वॉशिंग और ड्राई क्लीनिंग आउटलेट जल्द ही खुलने वाला है। इस नए आउटलेट से अब नवगछिया और आसपास के लोग उच्च गुणवत्ता वाली वॉशिंग, ड्राई क्लीनिंग, साड़ी पॉलिश, स्टीम आयरनिंग और स्टार्च (कपड़ों को कड़क करने के लिए) जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। टम्बल्ड ड्राई आपके कपड़ों की सफाई के लिए बेहतरीन और विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करता है, जिनसे आपके कपड़े नए जैसे नजर आएंगे। हमारी प्रमुख सेवाएं: जर्मन बेस्ड केमिकल से वाशिंग और लैगून टेक्नोलॉजी: टम्बल ड्राई की वाशिंग प्रक्रिया में जर्मन बेस्ड ऑर्गेनिक केमिकल्स का उपयोग होता है, जो कपड़े के फेब्रिक को पूरी तरह से साफ और सुरक्षित […]

Noimg

नगर परिषद ने शुरू किया हेल्पलाइन, टोल फ्री नंबर 18005714445 पर करें शिकायत और सुझाव ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : नगर परिषद नवगछिया ने नागरिकों की सुझाव एवं समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 24×7 हेल्पलाइन सेल की शुरुआत की है। अब लोग किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 18005714445 पर संपर्क कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन पर मृत जानवरों के निस्तारण, धार्मिक या पूजा स्थलों की सफाई, मार्गों और नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट की खराबी, जल आपूर्ति बाधित होने या पाइप लाइन लीकेज जैसी समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा, डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम में लापरवाही, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई में कमी, नाले जाम की समस्या, जल जमाव की स्थिति, वृक्ष गिरने की घटना, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग न होने, नगर परिषद क्षेत्र […]

Noimg

सुल्तानगंज नगर परिषद में सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करने का लिया निर्णय ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर, सुल्तानगंज: नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर दस दिनों से हड़ताल पर थे। बुधवार की सुबह, सभी सफाई कर्मी एकजुट होकर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू के आवास पर पहुंचे और अपनी मांगें प्रस्तुत कीं। सफाई कर्मियों ने बताया कि कल्पतरु एजेंसी के माध्यम से काम करने पर उन्हें चार माह का वेतन नहीं मिला है, और अब वे कल्पतरु एजेंसी के साथ काम करने को तैयार नहीं हैं। सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय द्वारा सफाई कार्य कराने पर ही काम करने की इच्छा जताई। इस पर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने नगर परिषद के द्वारा सफाई कार्य कराने की बात कही, जिसके बाद सभी सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला […]

Noimg

ग्रीन सिटी क्लीन सिटी को लेकर वार्ड नंबर 40 में स्वच्छता अभियान, शहर में बढ़ी सरगर्मी || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, और इसी के साथ शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि शहर साफ, सुथरा और स्वच्छ नजर आए, इस अभियान में विशेष योगदान वार्ड नंबर 40 में देखने को मिल रहा है। वार्ड के पार्षद मोहम्मद बदरूद्दीन, उपनगर आयुक्त और निगम कर्मियों ने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई कार्य में जुटे हैं। पार्षद ने कहा कि उनका सपना है कि भागलपुर एक ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी बने। इसके लिए लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि सभी लोग अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखें और शहर को […]

Noimg

सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ: नगर निगम का विशेष सफाई अभियान ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” के स्लोगन के तहत आज से नगर निगम भागलपुर ने अपने 51 वार्डों में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य शहर में सफाई को बढ़ावा देना और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता देना है। भागलपुर के उपनगर आयुक्त ने बताया कि पहले की तुलना में सफाई अभियान की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा और सभी 51 वार्डों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक हम सफाई को अपनी आदत नहीं बनाएंगे, तब तक बीमारी से दूर नहीं रह सकते। इस अभियान की शुरुआत भागलपुर के खलीफा बाग चौक से की गई, जहां नगर निगम के अधिकारियों और सफाई कर्मियों ने जागरूकता फैलाने के लिए शहर के नागरिकों […]

Noimg

नेहरू युवा केंद्र ने सड़क सुरक्षा पर चलाया जागरूकता अभियान||GS NEWS

DESK 1010

गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने का दिया संदेश भागलपुर: नेहरू युवा केंद्र के द्वारा स्टेशन चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर जागरूक किया गया। सदस्यों ने वाहन चालकों को समझाया कि हेलमेट पहनना न केवल कानून का पालन है बल्कि यह आपकी जान बचाने का एक महत्वपूर्ण उपाय भी है। उन्होंने कहा कि अक्सर बिना हेलमेट चलाने वाले वाहन चालक गंभीर दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने लोगों से अपील की, “आपकी जिंदगी अमूल्य है। आपके घर में आपके परिवार को आपकी जरूरत है। सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें।” अभियान का […]

Noimg

सुल्तानगंज नगर सभापति ने सफाई कर्मचारी और मोटर वाहन चालकों को दिए दिशा-निर्देश ।। GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर सुल्तानगंज: नगर परिषद सुल्तानगंज के सभापति राज कुमार गुड्डू ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों और मोटर वाहन चालकों के साथ बैठक की और शहर एवं सभी वार्डों में सफाई की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभापति गुड्डू ने कहा कि मोटर वाहनों की धुलाई और रिपेयरिंग के अभाव में वाहन खराब हो रहे हैं, और उन्होंने सभी मोटर वाहन चालकों को हर रविवार को अपने वाहनों की साफ सफाई और मरम्मत करने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों से भी इस मामले में विशेष ध्यान देने की बात कही ताकि वाहन का उचित रखरखाव हो सके। बैठक में वार्ड पार्षद विभूति यादव, विनोद रजक, सुभाष कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी व […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद में मनाई गई गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती, स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : नगर परिषद नवगछिया के सभागार में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर दोनों के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया । वहीं “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का समापन भी हुआ, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता व्यवस्था में योगदान देने वाले सभी वार्ड पार्षदों और नगर परिषद के सभपति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर नगर के सभी सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। नवगछिया नगर परिषद के बाल भारती विद्यालय और अन्य विद्यालयों के प्रतिभाशाली बच्चों को भी […]