April 25, 2023
जाम के जंग में जकड़ा है नवगछिया बाजार, सड़कों पर सजती हैं सैकड़ों दुकान, लगता रहता है जाम, छूटती रहतीं हैं राहगीरों की ट्रेन || GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया नगर पंचायत से नगर परिषद बन गया। पुलिस जिला पूर्व से है। जनसंख्या के साथ दुकानों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई लेकिन व्यवस्था जस की तस। नवगछिया बाजार में लगभग 2 हजार से अधिक दुकानें हैं। बाजार की सभी सड़कें दिन भर जाम में जकड़ी रहती हैं । दुर्गा मंदिर रोड हो या गौशाला रोड, अकसर जाम में जकड़ी रहती हैं। नवगछिया के दुर्गा मंदिर मेन रोड पर बीच सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी व फलों की बिक्री होती है। सड़क पर जाम लगी रहती है। आये दिन राहगीरों की जाम के कारण ट्रेनें छूट जाती हैं। नवगछिया के हड़िया पट्टी, पोद्दार गली, और विषहरी मंदिर रोड की बात करें तो इन सड़कों से शव यात्रा निकालने तक […]