Category Archives: नारायणपुर

पीएचसी नारायणपुर में 23 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच 108 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जांच

DESK 04 B0

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में सोमवार को 23 लोगों का कोरोना एंटिजन जांच किया गया संदिग्ध 108 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जांच में भेजा गया साथ ही कोरोना वैक्सीन का टीका 430 लोगों का लगाया गया है. जांच में पीएचसी नारायणपुर का एक निजी कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया. आश्य की जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार ने बताया की संक्रमित कर्मी नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या सात के नारायणपुर गांव से है जिसे होम कोरंनटाईन में रहने का निर्देश दिया गया है इस प्रकार से नारायणपुर में कोविड 19 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गया है लोगों से पीएचसी प्रभारी ने दो गज दुरी मॉस्क जरूरी का अपील किया है. DESK 04 B

नारायणपुर : बीडीओ ने मुखिया व पंचायत समिति के साथ की बैठक || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड कार्यालय नारायणपुर में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने मुखिया एवं पंचायत समिति के साथ बैठक कर बीडीओ हरिमोहन पंचायत के विभिन्न गॉव मुहल्ले में जिस व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम किस्त मिल चुका है उसे भवन बनाने बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए जनप्रतिनिधि से अपील किया साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ जिसे मिलना है उसे भी आवेदन करवाइए एवं पंचायत के सरकारी भवन में नल जल लगाना आवश्यक है जागरूक होकर सहयोग करने को कहा मौके पर पंचायत सचिव को पंचायत में रहकर कार्य करने का निर्देश दिया गया एवं राष्ट्रीय परिवारिक लाभ का भी आवेदन दिलवाने के साथ-साथ कोविड-19 के बचाव के प्रति भी लोगों को […]

नारायणपुर : मनोहरपुर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के मोहनपुर निवासी करीब 46 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक का मौत कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल भागलपुर में हुआ.पुष्टि पीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने देते हुए बताया की ग्रामीण चिकित्सक मूल रूप से मनोहरपुर का रहने वाला था जो निजी क्लीनिक मधुरापुर बाजार में स्काई सेंटर क्लिनिक चला रहा था. कोरोना का लक्ष्ण आने पर पीएचसी में जॉच कराया गया था जॉच में उसका रिपोर्ट पॉच दिन पुर्व पॉजिटिव आया था होम क्वारंटीन में उपचार करवा रहा था लेकिन रविवार को सांस लेने में उसे परेशानी हुई तो वह रविवार को ही जेएलएनएमसीएच भागलपुर गया था.इलाज के दौरान उसका मौत हो गया.इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. DESK 04 […]

नारायणपुर : लोक गायक चेतन परदेसी ने लिया कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर द्वारा शिवधारी शुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा में कोविड 19 से बचाव के लिये शिविर लगा कर वैक्सिनेशन किया गया. वैक्सिनेशन अभियान में लोकगायक चेतन परदेशी, उच्च विद्यालय के प्राचार्य राजीव नयन, चितरंजन तिवारी, दिलीप कुमार, धनंजय झा, मनोज कुमार निराला और शंकर दास समेत कई लोगों ने वैक्सिनेशन का फर्स्ट डोज लिया है. इस अवसर पर लोक गायक चेतन परदेसी ने कहा कि वे कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए उनके पास एक मात्र हथियार मास्क है. इसलिए जब भी अपने घर से बाहर निकले तो मात्र अवश्य पहने और सोशल […]

नारायणपुर : टेंपो ने खड़ी हाईवा में मारी टक्कर,दो जख्मी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 31 नन्हकार ढाला के पास शनिवार को दोपहर बाद नवगछिया से नारायणपुर की और जा रही तेज रफ्तार टेंपो ने अचानक एनएच किनारे खड़ी हाइवा में अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी जिससे टेंपो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया मौके पर पहुंची बिहपुर पुलिस की गश्ती वाहन के साथ सअनि गजेंद्र यादव पुलिस बल के साथ जख्मी भागलपुर जिला के मोहद्दीपुर निवासी राजन कुमार एवं उनके रिश्तेदार बांका जिला के शंभूगंज थाना के मोहन कुमार को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार ने दोनों जख्मी को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए […]