Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : बप्पा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- बिहपुर प्रखंड में अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ भादो मा तोस के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि काे स्थापित किए गए बप्पा की सभी प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण व बगैर भीड़ के विसर्जन हो गया । प्रतिमा विसर्जन के पूर्व आरती कै दौरान श्रद्धालुओं ऩे बप्पा से समस्त जगत के कल्याण व निरोग जीवन हेतू कोरोना संकट से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने की प्रार्थना किया। बिहपुर बाजार में स्थापित प्रतिमा विसर्जन में नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जि़ला सचिव ज्ञानदेव कुमार,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा,मन कुमार,रविराहुल कुमार,अविनाश कुमार,सन्नी कुमार,सूरज कुमार,गुलशन कुमार,अमित कुमार,घनश्याम कुमार,आदित्य राज आदि समेत अन्य कई खिलाड़ी शामिल हुए । DESK 04

बिहपुर : शंकर बने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी (विचार विभाग ) के सचिव ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के गौरीपुर निवासी शंकर कुमार (गिरिजी) को बिहपुर प्रदेश कांग्रेस कमिटी (विचार विभाग ) के चेयरमैन डॉक्टर शशि कुमार सिंह के द्बारा सचिव मनोनीत किया गया । श्री कुमार ने कहा की मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियां एवं सिद्धान्तो को आगे बढ़ाते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को मजबूती प्रदान करने के लिये प्रयासरत रहूंगा । बिहपुर प्रदेश कांग्रेस कमिटी विचार विभाग को सशक्त बनाने को सबका सहयोग एवं मार्गदर्शन लेकर काम करूंगा । शंकर को सचिव बनाए जाने पर प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला, सोशल मीडिया आईटी सेल के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार, पंचायती राज जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह, अल्पसंख्यक सेल के जिला संयोजक मोहम्मद अरशद, फिरोज आदि बधाई दी । DESK 04

नवगछिया के समाजसेवी गोपाल भारती के पुत्र बने दन्त चिकित्सक ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया शहरी क्षेत्र के समाजसेवी सह डाक्टर गोपाल भारती के बड़े पुत्र आदित्य भारती ने डॉक्टर की डिग्री हासिल की है । समाजसेवी सह चिकित्सक गोपाल भारती ने जानकारी देते बताया लगातार चार साल की कड़ी मेहनत के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उनके बड़े पुत्र आदित्य भारती ने मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर ली हैं अब जल्द डेंटिस्ट की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं । डॉ० आदित्य नें इस कामयाबी पर अपनें माता पिता और परिवार वालों को इस श्रेय दिया है । डॉ ० आदित्य की इस कामयाबी पर बाबा गणिनाथ सेवा समिति एवं शिव साम्ब सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती, धर्मेंद गुप्ता, मिथुन महुआ मधेसिया , सीएनजीएन के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह,श्रीधर शर्मा, संतोष गुप्ता, अशोक […]

बिहपुर : तो क्या प्रेत ने ही कर दी सैनिक अंबरीश की हत्या , आत्महत्या के नही मिल रहे साक्ष्य ,हत्या की आशंका||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- शुक्रवार को अंबरीश के मौत ने नया मोड़ ले लिया । बिहपुर थाना प्रशासन उलझे रहस्य को सुलझाने अंबरीश के घर पहूँचे जहाँ टूटे कड़ी को देख कर पूछा की जब कड़ी बेहद मजबूत थी तो कड़ी कैसे टूटी ? परिवार ने साफ कहा की इसकी कोई जानकारी नही है , हो सकता है खुद से टूटी हो । फिर जब प्रशासन ने कहा की यह आत्महत्या का तो मामला है हीं बताएँ की सही बात क्या है ? इसके प्रत्युत्तर में अंबरीश के जीजा एवं उसकी बहन प्रशासन को यह समझाने का प्रयाश करने लगे की हत्या प्रेत ने कर दी है और प्रेत होता है , कई प्रेत से जुड़ी घटनाएँ उनके साथ हो चुकी है […]

बिहपुर : दो साल के मासूम के हत्यारोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात बिहपुर के मोमिन टोला में छापेमारी कर दो साल के मासूम अरमान के हत्यारोपी को दबोच लिया गया । बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद तौहीद एवं मुमताज बेगम हैं जिसे शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायलय में प्रस्तुत कराया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया । इस मामले के बाबत बिहपुर मोमिन टोला वार्ड नंबर 12 निवासी मोहम्मद अरमान की मां रेशमी ने थाने में बीते 31 दिसंबर 2019 को गला दबा कर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराया था जिसनें उसने देवर मोहम्मद तौहीद एवं सास मुमताज को नामजद आरोपी बनाया था । DESK 04