August 1, 2023
नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर, गोपालपुर, नारायणपुर, रंगरा प्रखंड के दुधारू गायों में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस ||GS NEWS
DESK 04नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर, गोपालपुर, नारायणपुर, रंगरा प्रखंड क्षेत्र में दुधारू गायों में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है. बीमारी की वजह से पशुपालक हलकान व परेशान हैं. पशुपालकों की दूसरी बड़ी परेशानी यह है कि कई जगहों पर इस बीमारी के इलाज की सरकारी व्यवस्था नहीं है. पशुपालक घरेलू उपचार के भरोसे हैं.वायरस की चपेट में आने के बाद गाय के शरीर पर दाना निकलता है. वह जुगाली बंद कर देती है. खाना कम खाने लगती है. जिसके बाद धीरे-धीरे कमजोर होकर मरने की स्थिति में पहुंच जाती है. गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर, तिनटंगा करारी ,डुमरिया, पोखरिया इस्माइलपुर आदि जगहों पर बड़ी संख्या में गाय वायरस की चपेट में आ रही है. पशुपालक हरेराम सिंह, छोटे लाल राय […]