Category Archives: कटाव

Noimg

बलमतर बांध का मरमत कार्य नहीं होने से पंचायत में बाढ़ का खतरा || GS NEWS

AMBA0

प्रमुख प्रतिनिधि ने बांध का किया निरीक्षण नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे कई वर्ष पुराना बलमतर बांध 2 साल पहले मरम्मती का कार्य हुआ था। बाढ के समय बांध के 100 मीटर के दायरे में कटाव हुआ था। जिसके बाद मरमती का कार्य नहीं हुआ है। इस बार फिर कोसी और गंगा लगातार वृद्धि हो रही है। बांध कई जगह खुला होने से पंचायत के लोगों को बाढ़ के पानी का भय सताने लगा है। बांध के मरमती को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर से बैठक भी हुई है। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि चार दिनों में आपसी सहयोग से मरम्मत्ती का कार्य हो जाएगा। लेकिन कई दिनों बीत जाने के बाद इस पर अब तक कोई […]

Noimg

सिंहकुंड गांव में कोसी नदी बरपा रही भीषण कहर || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के सिंहकुंड गांव में कोसी नदी भीषण कहर बरपा रही है. एक दर्जन से अधिक मकान कोसी नदी में समा गये. देखते ही देखते पक्का मकान कोसी में समा जा रहा है. कोसी के कहर का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्का मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर कोसी नदी में समा गया. तस्वीर देख लोग डरे सहमे हैं. बीते 20 दिनों से भीषण कटाव हो रहा है| कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि देखते ही देखते एक सप्ताह में आठ लोगों का घर नदी में समा गया. 15 लोगों का घर कोसी के मुहाने पर हैं, जो कभी भी कटाव की भेंट चढ़ सकता है. कटाव की रफ्तार को […]

Noimg

कचहरी टोला में कोसी अपना रौद्र रूप दिखा रही || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के कोसी पार कदवा पंचायत के बिंद टोली ठाकुर जी कचहरी टोला में कोसी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. कटाव में प्रकाश सिंह और मुकुंद सिंह का घर रात्रि के समय नदी में समा गये. वहीं अब गांव के लोगों में कटाव का भय सताने लगा है. लोगों को यह पता नहीं की कब किसका घर कोसी नदी में समा जाए| इस डर से लोग रात में जाग कर समय काट रहे है. जनार्दन सिंह, अजय सिंह, अंगद सिंह, परसादी सिंह, बर्हमदेव सिंह, वकील सिंह, प्रकाश सिंह, मुरली सिंह, दिनेश सिंह, रवीन्द्र ठाकुर का घर कटाव के मुहाने पर है. वहीं जनार्दन सिंह बताते हैं कि हम लोगों का घर कोसी के मुहाने पर आ गया है. कब […]

Noimg

कोसी नदी ने किया विकराल रूप धारण || GS NEWS

AMBA0

कई गांव की सड़कों, घरों और सैकड़ों एकड़ जमीन को लिया अपने आगोश में बिहार की शोक नदी कही जाने वाली कोसी नदी हर साल कहर बरपाती है। भागलपुर के नवगछिया अनुमण्डल से गुजरती कोसी नदी ने इस वर्ष भी कई गांव के सैकड़ों घरों और सैकड़ों एकड़ जमीन को अपने आगोश में समा लिया है। कोसी अपना किनारा काटने को आमादा है और भागलपुर नवगछिया के खरीक प्रखंड अंतर्गत सिंहकुण्ड गाँव के अस्तित्व को मिटाने के लिए विकराल रूप धारण कर चुकी है। कोसी की धारा इस कदर भयावह हो गई है कि जमीन और घर कटकर कोसी की धारा में विलीन हो रहे हैं। हर साल यही हालात रहते हैं, और हर घंटे 5 से 7 फीट जमीन […]

Noimg

तिनटंगा दियारा के दक्षिण में कटाव निरोधी कार्य ध्वस्त होने के कगार पर || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा के दक्षिण में कटाव निरोधी कार्य ध्वस्त होने के कगार पर है. गंगा नदी का कटाव जारी है. बोल्डर पीचिंग के आगे स्लोप अप में नदी का भीषण कटाव हो रहा है. यदि नदी का कटाव नहीं रोका गया तो बोल्डर पीचिंग ध्वस्त हो सकता है. इस वर्ष गांव को बचाने के लिए दो करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी रिपेयरिंग कार्य हुआ था. कार्य हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए हैं कि स्लोप अप में कटाव होने लगा है| ग्रामीणों ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है. सरकारी रुपये की संवेदक व इंजीनियर की मिलीभगत से लूट हुई है. स्लोप में कटाव जारी […]

Noimg

बाढ़ व सुखाड़ से निपटने की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर : बाढ़ और सुखाड़, भागलपुर के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या और चुनौती बनी हुई है। एक तरफ जहां गंगा और कोसी नदी में हर साल जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का प्रकोप होता है और विकराल रूप धारण कर लेता है, जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रचंड गर्मी और उमस से कई एकड़ फसलें सूख जाती हैं। नदी, तालाब, और कुएं सभी सूख जाते हैं, जलस्तर नीचे चला जाता है और इससे किसानों को भारी तबाही का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से निपटने के लिए भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में […]

Noimg

तिनटंगा दियारा में गंगा ने बदला कटाव निशाना, अब कटाव के मुहाने पर झल्लू दास टोला ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के ज्ञानी दास टोला में बीते दो दिनों से कटाव में तेजी देखी जा रही है। जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर कम हो रहा है कटाव की रफ्तार तीव्र होती जा रही है। बीते मंगलवार की देर रात्रि से हीं कटाव ने विकराल रूप धारण कर लिया है। एक बार फिर कटाव का यह विनाशक रूप देख ग्रामीणों के बिच दहशत का माहौल व्याप्त होगया है। लिहाजा उतरती गंगा तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के अस्तित्व को हीं लीलने पर उतारू हो गई है। गंगा ने एक बार फिर बदला कटाव का निशाना————- वहीं दूसरी तरफ गंगा ने एक बार फिर कटाव का अपना निशाना देखते हीं देखते बदल लिया है। अब […]

Noimg

कालुचक में कोसी नदी का भीषण कटाव जारी |||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया. कालुचक में कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है. कोसी नदी खेती योग्य जमीन काटते काटते गांव के काफी करीब पहुंच गई है. संपूर्ण क्रांति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नवल किशोर ने बताया कि कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है. यदि कटाव नहीं रोका गया तो रवींद्र ठाकुर, नंदन ठाकुर, शकलदेव ठाकुर सहित अन्य लोगों का घर कटकर विलीन हो जायेगा. कोसी नदी के कटाव नहीं रोका गया तो जमींदारी बांध, कालुचक स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, नवगछिया नदी थाना, मध्य विद्यालय व प्राथमिकी विद्यालय कटाव की जद में आ जायेगा. गांव के लोग कटाव के भय से परिवार की महिलाओं व छोटे बच्चों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं. DESK 04