Category Archives: ढोलबज्जा

Noimg

ढोलबज्जा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी डॉक्टर नहीं, मरीज कर रहे दिक्कत का सामना ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : तीन जिला का सीमावर्ती होने के बावजूद ढोलबज्जा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परमानेंट डॉक्टर नहीं होने से मरीजों को परेशानी हो रही है. लोग जब कोई भी दवाई लेने अस्पताल पहुंचते हैं, तो वहां दवाई की उपलब्धता नहीं बताई जाती है. डॉक्टर नहीं रहने से एएनएम की मनमानी होती है. मरीज गुरु शरण कुमार ने कहा कि दवाई लेने गया था, मुझे कहा गया कि यहां खाने के लिए एक खुराक दवाई मिलेगी, ज्यादा दवाई नहीं है. एक से दो दवाई देती हैं और दवाई बाहर से खरीदना पड़ता है. संजीव कुमार ने कहा कि जिस रोगी को कफ सिरप की जरूरत है उस रोगी को टैबलेट देकर काम चलाते हैं. DESK 04 B