Category Archives: नवगछिया नगर परिषद

Noimg

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग ने नवगछिया की प्रज्ञा कुमारी को किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : खेल दिवस पर राज्य सरकार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग ने नवगछिया की प्रज्ञा कुमारी को सम्मानित किया. प्रज्ञा को यह पुरस्कार मूर्तिजपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करने पर दिया गया. बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी लगातार सात वर्षों से विभिन्न आयु वर्ग में पदक प्राप्त कर रही है. बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को जिला व राज्य संघ की ओर से आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. सरकार से मदद मिले, तो और बेहतर परिणाम मिलेंगे. DESK 04

Noimg

ईबरार आलम बनै भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव शुक्रवार को बिहार क्रिकेट संघ के निर्देश पर जिला तदर्थ कमेटी के संयोजन में भागलपुर में हुआ।यह चुनाव बिहार क्रिकेट संघ की तरफ से पयग्वेक्षक के रूप में अमित कुमार व निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार थे।इस चुनाव में भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि बिहपुर के ईबरार आलम चुने गए।जबकि मेजर अजीत सिंह अध्यक्ष व एम जेड शम्स निर्विरोध सचिव मनोनीत हुए। दसके अलावा अक्षय शुक्ला उपाध्यक्ष,संदीप संयुक्त सचिव व एसएम संदेश को कोषाध्यक्ष चुना गया।इस चुनाव में जिले के दर्जनों क्रिकेट क्लबों ने भाग लिया।इधर भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि चुने जाने पर ईबरार आलम ने कहा कि गठित जिला कमेटी जिले में क्रिकेट व खिलाड़ियों के समग्र विकास को […]

Noimg

नारायणपुर : सड़क दुर्घटना में गार्ड जख्मी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के आसपास रविवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे खगड़िया जिला के शेर इटहरी निवासी बाईक सवार सुजीत कुमार (46 ) सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. सुजीत ने बताया कि सामने से आ रही ट्रक की रौशनी से आंख के सामने डार्क हो गया और खड़ी ट्रक से टकरा गया. उन्होंने कहा कि वह गया जिला के एक बैंक में गार्ड के रूप में काम करता हैं. भागलपुर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना पर भवानीपुर पुलिस में एसआई अवधेश राम ने घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर जख्मी को ईलाज के लिए पीएचसी लाया.जहां डा बीपीन कुमार ने जख्मी का ईलाज किया. बेहतरीन चिकित्सा […]

Noimg

नगर परिषद कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर को चालू कराने की मांग ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर को चालू कराने सहित नवगछिया शहरी क्षेत्र के नए राशन कार्ड और नाम जुड़े हुए राशन कार्ड के जल्द वितरण कराने का मांग भाजपा जिला महामंत्री मुकेश राणा ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी से आवेदन के द्वारा की है. मुकेश ने एक आवेदन पत्र में बताया गया है कि नवगछिया के लोगों को जनकल्याणकारी. योजनाओं के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रेलवे और एनएच होकर प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है, जिससे आमजनों सहित महिला और वृद्धजनों को काफी परेशानी होती है. नवगछिया नगर परिषद कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर बनकर तैयार है. जिसके चालू हो जाने से आम लोगों को राहत महसूस होगा. इसके अलावा नवगछिया नगर क्षेत्र में बने […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन के सामने राजेंद्र कॉलोनी मोड पर Sundram Rolls का हुआ भव्य उद्घाटन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया स्टेशन के सामने राजेंद्र कॉलोनी मोड़ पर सुंदरम बहुचर्चित रेस्टोरेंट के सुंदरम रोलस का भव्य उद्घाटन हुआ । उद्घाटन नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने फीता काटकर किया । वही मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम एवं सुमित सुंदरम उपस्थित थे । सुंदरम रोल्स के उद्घाटन पर उद्घाटन कर्ता ने कहा कि सुंदरम के विभिन्न रेस्टोरेंट एवं फास्ट फूड में लोग आनंद ले रहे हैं उनकी शुभकामनाएं हैं कि इसी तरह सुंदरम आगे बढ़ता जाए और एक दिन क्षेत्र का नाम रोशन करें । वही मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि सुंदरम रोलस का एक ही मकसद है कि आसपास के स्थानीय लोगों को सुंदरम के स्पेशल रोलस का स्वाद मिले । उद्घाटन के मौके […]

Noimg

जाम के जंग में जकड़ा है नवगछिया बाजार, सड़कों पर सजती हैं सैकड़ों दुकान, लगता रहता है जाम, छूटती रहतीं हैं राहगीरों की ट्रेन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर पंचायत से नगर परिषद बन गया। पुलिस जिला पूर्व से है। जनसंख्या के साथ दुकानों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई लेकिन व्यवस्था जस की तस। नवगछिया बाजार में लगभग 2 हजार से अधिक दुकानें हैं। बाजार की सभी सड़कें दिन भर जाम में जकड़ी रहती हैं । दुर्गा मंदिर रोड हो या गौशाला रोड, अकसर जाम में जकड़ी रहती हैं। नवगछिया के दुर्गा मंदिर मेन रोड पर बीच सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी व फलों की बिक्री होती है। सड़क पर जाम लगी रहती है। आये दिन राहगीरों की जाम के कारण ट्रेनें छूट जाती हैं। नवगछिया के हड़िया पट्टी, पोद्दार गली, और विषहरी मंदिर रोड की बात करें तो इन सड़कों से शव यात्रा निकालने तक […]

नवगछिया में हुआ The Street Cafe का grand opening, शहरवासियों को मिला पहला ब्रांडेड रेस्टॉरेंट एंड कैफ़े || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के स्टेशन रोड में पीटर इंग्लैंड शोरूम के ठीक नीचे The Street Cafe का grand opening हुआ । द स्ट्रीट रेस्टोरेंट का उद्घाटन संचालक अमन केडिया के पिता टेक्स सलाहकार प्रमोद केडिया नें सपत्नीक फीता काटकर किया । मौके पर उनोहनें कहा कि शहर के वैसे लोग जो बाहर रहते हैं नवगछिया आने पर अच्छे रेस्टोरेंट की तलाश करते हैं लेकिन कोई अच्छा रेस्टोरेंट उपलब्ध नहीं रहनें के कारण छुट्टियों का आनंद नहीं मना पाते हैं । इसी को देखते हुए रेस्टुरेंट एंड कैफ़े खोला गया हैं यह नेशनल लेवल का एक ब्रांडेड रेस्टोरेंट है जहां कैफे में सभी प्रकार के टी, कॉफी, फ़ास्ट फ़ूड , मॉर्निंग स्नेक्स, लंच एवं डिनर काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है . रेस्टोरेंट्स […]

नवगछिया में ब्रांडेड रेस्टोरेंट The Street Cafe का grand opening आज, शहरवासियों को मिलेगा आनंद ही आनंद || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया लगातार आगे बढ़ रहा है एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट, होटल के खुलने से बाजार का क्षेत्र भी लगातार विकसित होते जा रहा है . इसी बीच नवगछिया के स्टेशन रोड में पीटर इंग्लैंड शोरूम के ठीक नीचे The Street Cafe का grand opening आज 5 अप्रैल को हो रहा हैं । द स्ट्रीट रेस्टोरेंट नेशनल लेवल का एक ब्रांडेड रेस्टोरेंट है जहां कैफे में सभी प्रकार के टी, कॉफी, फ़ास्ट फ़ूड , मॉर्निंग स्नेक्स, लंच एवं डिनर काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है . रेस्टोरेंट्स कैफ़े में जन्मदिन शादी सालगिरह सहित कई तरह की पार्टी का आनंद परिवार व परिजन / दोस्तों के साथ ले सकते हैं । जानकारी देते हुए संचालक अमन केडिया पिता प्रमोद केडिया टेक्स […]

Noimg

402 अंक लाकर लकी ने बढ़ाया सिमरा का मान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कहते हैं कि जब पढ़ाई का जुनून सर पर होता है तो उसे कुछ नहीं दिखता है घर का हालात,घर का माहौल कैसा भी हो कठिन संघर्ष के बीच भी बेटियों का परिणाम शानदार रहता हैं । घर की जिम्मेवारी के अलावा भी कई तरह के कार्य संपादन के बाद भी समय निकाल कर आखिरकार नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 की छात्रा लकी कुमारी ने शानदार परिणाम हासिल किया है । लकी ने कुल 402 अंक प्राप्त किया है । परिणाम पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि वह काफी संघर्ष से पढ़ाई लिखाई कर रही है । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीतीश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने कहा कि लकी बचपन से ही काफी संघर्षशील […]