April 21, 2025
पानी को तरस रहे ग्रामीण, महीनों से खराब हैंडपंप बना संकट का कारण ||GS NEWS
DESK2025भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नगरपारा दक्षिण पंचायत में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बिरबन्ना चौक के समीप लगे तीन हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। गांव के वार्ड संख्या-10 के पंच यादवेंदु यादव, ग्रामीण रामोतार ठाकुर, मो. अली, ललिता देवी और मंजू देवी ने बताया कि बिरबन्ना चौक का हैंडपंप लगभग ढाई महीने से खराब है, जबकि रामोतार ठाकुर के बासा के पास का हैंडपंप पिछले तीन वर्षों से मरम्मत का इंतजार कर रहा है। वहीं, हनुमान मंदिर के सामने स्थित हैंडपंप भी चार से पांच महीने से बंद पड़ा है। गर्मी के इस मौसम में पानी की एक-एक बूंद […]