July 21, 2020
गोपालपुर: ग्रामीणों के सहयोग से अंचलाधिकारी के द्वारा ब्रह्मोत्तर बाँध के क्षतिग्रस्त भाग में मिट्टी भराई का काम प्रारंभ GS NEWS
Barun Kumar Babulगोपालपुर – ग्रामीणों के सहयोग से प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर सहित सभी नौ पंचायतों को बाढ की विभिषिका से बचाने हेतु अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल द्वारा ब्रह्मोत्तर बाँध के क्षतिग्रस्त भाग में मिट्टी भराई का काम मंगलवार से शुरु किया गया.बताते चलें कि डीएम प्रणव कुमार के निर्देश के बावजूद मनरेगा से ब्रह्मोत्तर बाँध के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त करने में हाथ खडा कर देने के बाद भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सैदपुर निवासी के नेतृत्त्व में भाजपा नेताओं की टीम ने ब्रह्मोत्तर बाँध का निरीक्षण कर ततकाल मरम्मत की माँग को लेकर वरीय अधिकारियों से माँग की थी. प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी,अधिवक्ता मुकेश कुमार ,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पंकज शर्मा,महामंत्री रंजीत झा,रौशन राय,आईटी सेल के संयोजक संगम कुमार,युवा मोर्चा […]