Category Archives: भागलपुर

गोपालपुर: ग्रामीणों के सहयोग से अंचलाधिकारी के द्वारा ब्रह्मोत्तर बाँध के क्षतिग्रस्त भाग में मिट्टी भराई का काम प्रारंभ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – ग्रामीणों के सहयोग से प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर सहित सभी नौ पंचायतों को बाढ की विभिषिका से बचाने हेतु अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल द्वारा ब्रह्मोत्तर बाँध के क्षतिग्रस्त भाग में मिट्टी भराई का काम मंगलवार से शुरु किया गया.बताते चलें कि डीएम प्रणव कुमार के निर्देश के बावजूद मनरेगा से ब्रह्मोत्तर बाँध के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त करने में हाथ खडा कर देने के बाद भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सैदपुर निवासी के नेतृत्त्व में भाजपा नेताओं की टीम ने ब्रह्मोत्तर बाँध का निरीक्षण कर ततकाल मरम्मत की माँग को लेकर वरीय अधिकारियों से माँग की थी. प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी,अधिवक्ता मुकेश कुमार ,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पंकज शर्मा,महामंत्री रंजीत झा,रौशन राय,आईटी सेल के संयोजक संगम कुमार,युवा मोर्चा […]

N-95 मास्क को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को चेतावनी, कोरोना वायरस से नहीं बचा सकता GS NEWS

Barun Kumar Babul0

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को N-95 मास्क के इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि N-95 मास्क हानिकारक हो सकता है क्योंकि वाल्व वायरस को मास्क से बाहर निकलने से नहीं रोकते हैं। आपको बता दें कि मंत्रालय की वेबसाइट पर घर में चेहरे के बनाए लिए प्रोटेक्टिव कवर बनाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ) राजीव गर्ग ने सोमवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को एक पत्र जारी किया है। राज्यों को लिखे पत्र में कहा गया है कि यह देखने में आया है कि मेडिकल हेल्थ वर्कर्स के अलावा जनता द्वारा भी एन-95 मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि […]

बिहार के पूर्णिया जिले में गैस सिलेंडर फटने से एक परिवार के पांच बच्चों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Gs news

Barun Kumar Babul0

*महिला ने खाना बनाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया सिलेंडर में आग लग गई*धमाके की जद में महिला और उसके छह बच्चे आ गए बिहार : पूर्णिया जिले में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई। एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। बच्चे का इलाज भागलपुर के अस्पताल में हो रहा है। वहीं, महिला का इलाज पूर्णिया के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना पूर्णिया जिले के बायसी के खपड़ा पंचायत के ग्वालगांव में सोमवार देर शाम घटी। सिलेंडर से गैस रिस रहा था। महिला को इसका पता नहीं चला। उसने खाना बनाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही […]

भागलपुर: मरीज बढ़ते ही अस्पताल की व्यवस्था ध्‍वस्‍त, चिकित्सक नहीं पहुंच रहे है देखने , कोविड सेंटर का भी बुरा हाल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। मरीज बढऩे के साथ ही जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की व्यवस्था चौपट हो गई है। यहां न तो सफाई की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही दवाइयों की। चिकित्सक भी मरीजों का हालचाल नहीं ले रहे हैं। अस्पताल के कोरोना वार्ड में मरीजों का इलाज जूनियर डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है। इससे जूनियर डॉक्टर भी सहमे हुए हैं। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और इलाज नहीं होने की जानकारी के बाद राज्य सरकार प्रशिक्षु आइएएस दीपक कुमार मिश्रा को अस्पताल की निगरानी में लगाया गया है। कोरोना मामले में फजीहत झेल रही राज्य सरकार ने दो और अधिकारियों को कोरोना से संबंधित देखरेख के लिए […]

बिहार में स्कूल खोलने की तैयारी कोरोना संकट में, सरकार अभिभावकों से फिर लेगी राय GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार सरकार का शिक्षा विभाग प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से फिर राय लेगा। अभिभावकों से पूछा जाएगा कि कोरोना संकट को देखते हुए वे कब से अपने बच्चों को स्कूल भेजना सुरक्षित मानते हैं। अभिभावकों के सामने तीन विकल्प भी रखा जाएगा कि अगस्त, सितम्बर या फिर अक्टूबर में से किस महीने में वे चाहेंगे कि बिहार के स्कूल खोल दिए जाएं। दरअसल, अभिभावकों से यह रायशुमारी केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर होगी। केन्द्र सरकार ने बिहार समेत सभी राज्यों से इस बाबत अभिभावकों से सुझाव लेने को कहा है। केन्द्रीय एमएचआरडी के आप्त सचिव राजेश सेम्पले द्वारा सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को निर्देश भेजा गया है। बिहार […]

नवगछिया में गंगा के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की कमी, विभिन्न स्परों पर दवाब कायम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की कमी होने के कारण सोमवार की शाम को इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 31.07 मीटर पर बह रही है.जलस्तर में कमी होने के बावजूद विभिन्न स्परों पर पानी का दवाब बना हुआ है.जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सभी स्पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और एहतियातन सभी स्परों पर बालू भरी बोरियों व बालू भरा जिओ बैग व बम्बो रोल रखा गया है. हालाँकि लगातार वर्षा होने के कारण निचले इलाकों में पानी पूरी तरह से फैल गया है.दियारा से पशुपालक अपने माल मवेशियों के साथ ऊँचे स्थानों पर आ गये हैं.कोसी नदी का पानी कलबलिया धार में सुकटिया बाजार के […]

नारायणपुर के बलाहा एवं आशाटोल में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा एवं आशाटोल गॉव में दो पक्षों में मारपीट को लेकर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आश्य् की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर आशाटोल निवासी शिरोमणि देवी ने गॉव के ही कपिलदेव शर्मा,बिवेक शर्मा,अखिलेश शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. दुसरी और गालीगलौज व मारपीट को लेकर बलाहा निवासी कावित्री देवी ने गॉव के ही बमबम यादव,देवराज यादव,मंन्टु यादव,संजय यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जॉचोपरांत कार्यवाही की जाएगी. Barun Kumar Babul