Category Archives: नवगछिया नगर परिषद

नवगछिया : कौशल बाबू की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, निःशुल्क सिलाई केंद्र में हुआ आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

श्याम कौशल स्मृति संस्थान द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की अनोखी पहल नवगछिया। श्याम कौशल स्मृति संस्थान के अंतर्गत संचालित कौशल सिलाई केंद्र, नवगछिया में गुरुवार, 23 अप्रैल को संस्थान के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुमित कुमार एवं तरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद सिलाई केंद्र की सभी महिला शिक्षार्थियों ने भी कौशल बाबू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया। इस मौके पर सुमित कुमार ने कौशल बाबू के संघर्षशील जीवन और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण की चर्चा करते हुए उन्हें एक प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को […]

नवगछिया : फर्जी कागजात बनाकर जमीन लिखने में नगर परिषद के वार्ड 20 पार्षद पति गिरफ्तार || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या  20 की पार्षद पिंकी देवी के पति अशोक भगत को नवगछिया पुलिस ने देर रात धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अशोक भगत ने वर्ष 2017 में नवगछिया बाजार के अभय प्रकाश मुनका से नवगछिया बाजार समिति के पास जमीन देने के नाम पर मोटी रकम वसूली थी। इसके बाद अशोक भगत ने फर्जी कागजात तैयार कर जमीन अभय प्रकाश मुनका को बेच दी। जब अभय प्रकाश जमीन खोजते हुए बाजार समिति के पास पहुंचे तो पता चला कि वहां ऐसी कोई जमीन है ही नहीं। इसके बाद उन्होंने नवगछिया थाना में मामला दर्ज कराया। इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता भी बताई गई है। पुलिस ने कार्रवाई […]

बाल भारती नवगछिया में विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्र छात्राओं नें लिया संकल्प || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया (22 अप्रैल): नवगछिया के  पोस्ट ऑफिस रोड में स्थित  बाल भारती  के प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि “पृथ्वी हमारी माँ है, जैसे हम अपनी माँ का सम्मान करते हैं, वैसे ही पृथ्वी माँ का भी सम्मान होना चाहिए।” विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुँगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका और सदस्य नरेश केडिया ने पृथ्वी के महत्व पर प्रकाश डाला। छोटे बच्चों ने “जल-जीवन-हरियाली” और “पॉल्यूशन विद सोल्यूशन” थीम पर चित्र प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य […]

वाहन चालक जयराम यादव के मामले पर प्रवीण भगत नें सोशल मीडिया पर लिखा –  मेरे लिए छोटे भाई जैसे थे जयराम, यथासंभव मदद के लिए परिवार के साथ खड़ा हूं || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया| सड़क दुर्घटना में घायल हुए चालक की मौत से समाजसेवी प्रवीण भगत आहत हैं। वे इस संबंध में मीडिया में चल रही खबर और उनके विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर भी आहत हैं। उन्होंने कहा, जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सरासर गलत हैं। वे पीड़ित परिवार के प्रति हमदर्दी रखते हैं और यथासंभव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘विगत सप्ताह सड़क हादसे में मैं भी बुरी तरह घायल हुआ हूं। ईश्वर की असीम कृपा से किसी तरह प्राण रक्षा हो पाई है और अभी भी डॉक्टर की देखरेख में मेरा सघन इलाज चल रहा है। यहां तक कि मैं चलने फिरने में भी असमर्थता महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए […]

नवगछिया में खुलने जा रहा है TumbleDry का नया आउटलेट : Washing machine और Dry cleaning सेवाओं का अनुभव लेंगें नवगछियावासी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया, नवगछिया बाजार के व्याहुत चौक, गजाधर भगत रोड , अन्नपूर्णा होटल के बगल में , टम्बल्ड ड्राई का नया वॉशिंग और ड्राई क्लीनिंग आउटलेट जल्द ही खुलने वाला है । इस नए आउटलेट से अब नवगछिया और आसपास के लोग उच्च गुणवत्ता वाली वॉशिंग, ड्राई क्लीनिंग, साड़ी पॉलिश, स्टीम आयरनिंग और स्टार्च (कपड़ें को कड़क करनें के लिए ) जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। टम्बल्ड ड्राई आपके कपड़ों की सफाई के लिए बेहतरीन और विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करता है, जिनसे आपके कपड़े  नए जैसे नजर आएंगे। हमारी प्रमुख सेवाएं: टम्बल्ड ड्राई 48 से 72 घंटे के भीतर अपनी सेवाएं प्रदान करेगा और ग्राहकों को पिकअप और डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा भी निःशुल्क मिलेगी। इसके लिए आपको टम्बल्ड ड्राई […]

परिजनों की चीखें, कंट्रोल रूम की देरी और रेफर होनें के 20 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस,नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में दिखा भारी लापरवाही || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया: अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई, जब भवानीपुर निवासी एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया। युवक ने पति-पत्नी के विवाद के कारण जान देने की कोशिश की थी। युवक की पहचान टिंकू कुमार पिता अवधेश शर्मा उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई । परिजनों के अनुसार, वे रात 9:30 बजे युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन समय पर एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल सकी। अस्पताल परिसर में 20 मिनट तक परिजन चीखते-चिल्लाते रहे, मगर कोई ठोस मदद नहीं मिली। एंबुलेंस कंट्रोल रूम ने फोन पर घायल की जानकारी लेने में 6 मिनट लगाए, लेकिन इसके बावजूद रेफर होनें के बाद एंबुलेंस को अस्पताल के गेट तक पहुंचने में 20 मिनट का समय […]

बबलू झा को गोली मारने के मामले में एक हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र के सिमरा में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू झा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। घायल बबलू झा का मंगलवार को भागलपुर के डॉ. एन. के. यादव के नर्सिंग होम में ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाल दिया गया। घायल बबलू झा की पत्नी ने बताया कि घटना के दिन उनके पति ने चाय बनाने को कहा था। चाय पीने के बाद तीन लोग मोटरसाइकिल से घर पहुंचे और विवाद सुलझाने की बात करने लगे। बातचीत के दौरान वे धीरे-धीरे उनके पति को घर के बाहर ले गए और अचानक पीठ में गोली मारकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो […]

NAUGACHIA : कोमल ने किया कमाल: बिहार इंटर परीक्षा के कॉमर्स टॉपर में नवगछिया का नाम रोशन

Barun Kumar Babul0

जीएस न्यूज़ नवगछिया नवगछिया। बिहार इंटर परीक्षा में नवगछिया की कोमल कुमारी ने कॉमर्स टॉपर्स की सूची में (भागलपुर जिला टॉपर ) अपना स्थान बना लिया है। कोमल राजेंद्र कॉलोनी की निवासी है। उनके पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। मां मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। विषम परिस्थितियों के बावजूद कोमल ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की। कोमल की सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने मिठाई खिलाकर उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया। कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय मां के संघर्ष और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पाने के लिए निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास जरूरी है। स्थानीय लोगों ने कोमल की उपलब्धि […]

Noimg

गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने को लेकर सशक्त समिति की हुई बैठक।। GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर जिलान्तर्गत काराओं में संसीमित वैसे बंदी, जो आर्थिक तंगी के कारण जुर्माना राशी नहीं चुका पाने अथवा जमानत राशी वहन न कर पाने के कारण कारा से रिहा नहीं हो पा रहे  बंदियों को आर्थिक सहायता पहुँचाने के लिए ‘गरीब कैदियों को जुर्माना चुकाने एवं जमानत हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना‘ के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर गठित ‘सशक्त समिति (इम्पावर्ड कमिट)‘ की बैठक अयोजित की गई। बैठक में भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, न्यायाधीश, सुदेश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 05, भागलपुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर कुमारी ज्योत्सना, अधीक्षक शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा […]

Noimg

Naugachia : अतिक्रमण तोड़ने के सदमे में वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में छाया मातम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया (बिहार): नवगछिया अनुमंडल के डाक बंगला के पास अतिक्रमण तोड़ने की प्रक्रिया के दौरान एक वृद्ध व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद उनके परिवार में गहरा शोक है। मृतक विभूति झा (65 वर्ष), जिनका हार्ट अटैक से निधन हुआ, का परिवार अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया से गहरे सदमे में था। दरअसल, नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल रोड पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की थी। प्रशासन ने इस संबंध में अतिक्रमित क्षेत्रों को चिन्हित किया और 20 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने की अंतिम तिथि निर्धारित की थी। इसके बाद, तोड़फोड़ की प्रक्रिया जारी थी। विभूति झा का परिवार पांच […]