Category Archives: नवगछिया नगर परिषद

Noimg

नवगछिया के सिमरा में 13 फ़रवरी से शुरू होगा बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक भक्ति में लीन रहेंगें ग्रामीण || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आगामी नव वर्ष 2025 में 13 फ़रवरी 2025 से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ होगा जो 17 फ़रवरी 2025 तक चलेगा । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं । मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार करनें हेतु कमिटी के सदस्यों नें तैयारी शुरू कर दी हैं । इस बाबत ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है । मौके पर माता के भक्त ग्रामीण पंडित […]

Noimg

सावित्री पब्लिक स्कूल में हुआ मायोपिया स्क्रीनिंग टेस्ट, डॉ. बदल चौधरी ने किया बच्चों का फ्री आई चेकअप || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया: सावित्री पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक अहम जागरूकता अभियान के तहत मायोपिया स्क्रीनिंग टेस्ट (दृष्टि परीक्षण) का आयोजन किया गया। इस विशेष नेत्र जांच शिविर का उद्देश्य बच्चों में दृष्टि संबंधी समस्याओं को पहचानना और समय रहते उपचार की दिशा में कदम उठाना था। इस अभियान में नवगछिया के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बदल चौधरी ने बच्चों का मुफ्त आई चेकअप किया। सावित्री पब्लिक स्कूल के लगभग 600 बच्चों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से करीब 150 बच्चे मायोपिया (निकटदृष्टि दोष) से पीड़ित पाए गए। इन बच्चों के लिए उनके अभिभावक को जानकारी देने के योजना बनाई जाएगी। इस शिविर का आयोजन नवगछिया के प्रमुख आई केयर सेंटर द्वारा नि:शुल्क किया गया, ताकि बच्चों की […]

Noimg

नवगछिया : धनतेरस 2024 पर गौरीशंकर फर्नीचर शो रूम में बम्पर धमाका ऑफर,मिल रहा भारी छूट

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : धनतेरस के इस खास मौके पर नवगछिया का सुप्रसिद्ध गौरीशंकर फर्नीचर शो रूम अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार बम्पर ऑफर लेकर आया है। इस अवसर पर ग्राहकों को हर खरीददारी पर भारी छूट दिए जाएंगे, जिससे उनकी खरीदारी को और भी लाभदायक बनाया जा सके। वहीँ बजाज के द्वारा 0% पर फाइनांस /ईएमआई उपलब्ध हैं । गौरीशंकर फर्नीचर शो रूम के संचालक सौरभ जायसवाल ने बताया कि शो रूम में त्रिवेणी अलमीरा, गोदरेज कंपनी और विवान कंपनी के गोदरेज, Sleepwell kurlon, Neelkamal के गद्दा (मैट्रेस ) सभी साइज़ में उपलब्ध हैं । फर्नीचर के साथ-साथ फूटमेट, बेडसीट, तौलिया आदि भी उपलब्ध हैं। ग्राहकों की पसंद और मांग के अनुसार सभी उत्पाद बेहतरीन गुणवत्ता के साथ पेश किए […]

Noimg

रक्षाबंधन पर प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने दिया पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया: भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र (विधानसभा क्षेत्र संख्या 153) के भावी विधायक प्रत्याशी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, और जल संरक्षण के महत्व पर जोर दिया, जो आज के समय में अत्यधिक आवश्यक हो गया है। प्रेमसागर यादव ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह दिन हमें अपने समाज और पर्यावरण की रक्षा का भी संदेश देता है। उन्होंने विशेष रूप से पेड़-पौधों के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक पेड़ हमारे जीवन के लिए अमूल्य है। पेड़ हमें स्वच्छ हवा, ठंडक, और स्वास्थ्य प्रदान करते हैं, इसलिए हमें अधिक से […]

Noimg

नवगछिया के प्रोफेसर रामदेव बाबू का जलवा बरकरार, उनकी पुत्री डॉ० शालिनी सुमन बनी असिस्टेंट प्रोफेसर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया की बेटी डॉ शालिनी सुमन ने अपने परिवार की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर चयनित होकर एक नई ऊंचाई हासिल की है। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के तहत चयनित हुईं डॉ शालिनी, नवगछिया नया टोला निवासी हैं। उनके पिता, रामदेव प्रसाद यादव, जो जीबी कॉलेज नवगछिया के भौतिक विभाग में कार्यरत थे, नवगछिया अनुमंडल के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय थे। उनकी माता, स्वर्गीय नीलम कुमारी, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में खेल शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। डॉ शालिनी सुमन अपने माता-पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस सफलता को प्राप्त किया है। उनके चयन के बाद नवगछिया में हर्ष का माहौल है। इस […]

Noimg

मेडिकल स्कैम: फर्जी डॉक्टर के द्वारा दो बच्चों के डिलीवरी ऑपरेशन का दावा,इलाके में चर्चा का माहौल|| GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला के नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल रोड में पोखर के सामने रास बिहारी कॉलोनी में एक फर्जी डॉक्टर (डॉ. एस कुमार) द्वारा संचालित क्लीनिक का पर्दाफाश हुआ है। यह डॉक्टर केवल इंटर पास है, फिर भी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी कराने का दावा करता है। डॉक्टर के एक समर्थक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने अपने बच्चों का सिजेरियन ऑपरेशन डॉक्टर साहब से ही करवाया है।” वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि डॉक्टर साहब संडे को फ्री इलाज करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फर्जी डॉक्टर आईसीयू में नवजात बच्चों का इलाज करता है और हर प्रकार की बीमारी का इलाज करता है। उनके क्लीनिक में प्रत्येक दिन सौ से अधिक […]

Noimg

डब्लू यादव नें फर्जी डॉक्टर के हॉस्पिटल का किया भंडाफोड़ तो संचालक नें लगाया मारपीट व रंगदारी का आरोप || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लु यादव के द्वारा संजीवनी नर्सिंग होम के जांच के मामले में संचालक ने भागलपुर एसएसपी को आवेदन देकर कई गंभीर आरोप लगाए है. इस संबंध में संचालक संजीव कुमार दास ने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पर जाति सूचक गाली गलौज, मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप लगया है| आवेदन में बताया कि मैं अपना भागलपुर इलाज करवाने गाड़ी से जा रहा था तो डब्लू यादव व उसके समर्थक मकंदपुर मुझे गाड़ी से खीचकर बाहर निकाला. मेरी पत्नी के साथ दुव्यवहार किया. रूपये व चेन छिन लिया| AMBA

Noimg

10-10 लाख से हर वार्ड होगा चकाचक, नवगछिया नगर परिषद की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय || GS NEWS

AMBA0

NAUGACHIA : ,नवगछिया नगर परिषद की आम बैठक सोमवार को समय 11:30 बजे नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सभापति प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी पार्षदों ने अपनी-अपनी मांगें रखीं। सभापति प्रीति कुमारी ने बताया कि नगर में विकास के लिए नगर परिषद द्वारा हर वार्ड में दो योजनाओं के लिए 10-10 लाख रुपये की राशि देने की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा, हर वार्ड में मुख्य स्थलों एवं चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी लिया गया है। बरसात से पहले हर वार्ड में नाला सफाई का कार्य किया जा रहा है। बाजार स्थित गोपाल गौशाला के पोखर में छठ घाट के निर्माण कार्य के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने वटसावित्री पर्व पर की विशेष पूजा || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने वटसावित्री पर्व के अवसर पर अपने महिला मित्रों के साथ गोपाल गौशाला में स्थित वट वृक्ष के पास जाकर पूजा की। वटसावित्री पूजा के दौरान, प्रीति कुमारी ने वट वृक्ष पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की। इसके बाद, उन्होंने घर आकर अपने पति समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव की पूजा की। इस धार्मिक अवसर पर प्रीति कुमारी और अन्य महिलाओं ने वट वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा की और प्रसाद चढ़ाया। महिलाओं ने बिना नमक खाए, पूरे श्रद्धा भाव से व्रत रखकर पूजा संपन्न की। यह पर्व पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है और नवगछिया में इसे बड़े ही […]