Category Archives: नवगछिया नगर परिषद

Noimg

नवगछिया थानाध्यक्ष द्वारा किया गया पौधरोपण || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया थाना में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया. इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है. वृक्षारोपण कार्यक्रम में थाने के अन्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया और स्थानीय समुदाय को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण छोड़ सकें. इस अवसर पर एसआई संतोष कुमार शर्मा, पीएसआई आकंक्षा कुमारी, सहित थाना के सभी चौकीदार मौजूद रहे. AMBA

Noimg

आलिया इकबाल सीनियर में तो जूनियर में राजवीर राणा टॉपर .. वहीं जूनियर जी में दिव्यांशु केशव नें लाया सर्वाधिक अंक, सावित्री पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए क्रिएटिव टैलेंट हंट का परिणाम हुआ जारी

Manjusha Mishra0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में 02 मार्च को आयोजित हुए जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट के लिखित परीक्षा प्रतियोगिता का परिणाम जारी हो गया । बताते चले कि इस परिणाम में सीनियर और जूनियर एवं कक्षा 3 के जूनियर जी तीन अलग-अलग प्रतियोगिता के स्तर पर परिणाम जारी किया गया है जिसमें सीनियर में कुल 91 व जूनियर में 84 एवं जूनियर जी में 43 अभ्यार्थी का परिणाम जारी किया गया हैं । बताते चलें कि सावित्री पब्लिक स्कूल के सीनियर ग्रुप कक्षा 6 से 9 में आलिया इकबाल व जूनियर 4 – 5 में राजवीर राणा, वहीं जूनियर जी (कक्षा 3) में दिवांशु केशव नें सर्वाधिक अंक लाकर टॉप किया हैं । वहीं प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद के स्थाई समिति की बैठक आयोजित || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : नगर परिषद नवगछिया के सभागार में सशक्त स्थाई समिति की बैठक सोमवार को सभापति प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई वर्ष 2024- 25 के बजट के लिए बुलाई गई, बैठक में अनुमानित आय 80 करोड़ 33 हजार 384 रुपए और अनुमानित व्यय 63 करोड़ 72 लाख 15000 रुपए दर्शाया गया है । इस प्रकार 17 करोड़ 28 लाख 18 हजार 384 रुपए लाभ का बजट पेश किया गया, जिसे सदन में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया, कुल बजट का शहरी गरीबों की आधारभूत सेवाओं पर 27.41 प्रतिशत राशि खर्च किए जाएंगे बजट में स्मार्ट वार्ड को विकसित करने के लिए 30 लख रुपए खर्च करने का प्रावधान है । बजट बैठक का संचालन कार्यपालक […]

Noimg

SAD STORY : जहाँ बजना था ढोल बाजा .. पसर गया मातम,आदित्य के घर सिमरा नवगछिया में मातम का माहौल || GS NEWS

Manjusha Mishra0

इसी माह सिमरा में होना था उपनयन संस्कार नवगछिया : जहां बजाना था बैंड बाजा वहां पसरा है मातम । नवगछिया के सिमरा गांव में इसी महीने धूमधाम से उपनयन संस्कार होना था म उपनयन संस्कार में आदित्य और उसके सभी भाइयों का धूमधाम से उपनयन करने की तैयारी थी । बैंड बाजा की बुकिंग हो चुकी थी हलवाई की भी बुकिंग हो गई थी और रिश्तेदारों को भी जानकारी दे दी थी लेकिन इसी बीच गुरुवार को आदित्य के डूबने से हुई मौत की खबर से मातम छा गया है । नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के सिमरा गांव के नरेंद्र झा के पोता आदित्य कुमार झा की डुबने से हुई मौत पर घर परिवार सहित पूरे गांव में मातम […]

शादी का प्रलोभन देकर लगातार 8 वर्ष से विधवा का किया यौन शोषण ||GS NEWS

DESK 04 B0

पिछले आठ वर्षों से विधवा को शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन शोषण किया । पीड़िता के बयान पर नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है । जिसमें बिहपुर थाना के मिल्की के आफरीन को नामजद किया है. नवगछिया महिला थाना की थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि विधवा महिला एक बच्चे की मां है. आरोपित ने पिछले आठ वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया. दो माह पूर्व आरोपित ने शादी कर ली. पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. महिला ने मेडिकल जांच करवाने से इंकार कर दिया. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. […]

श्रेया माही सीनियर में तो जूनियर में आमेरा तब्बसुम टॉपर .. बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में आयोजित हुए क्रिएटिव टैलेंट हंट का परिणाम हुआ जारी

Manjusha Mishra0

नवगछिया के बाल भारती, पोस्ट ऑफिस रोड में 18 दिसंबर को आयोजित हुए जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता का भी परिणाम जारी हो गया । बताते चले कि इस परिणाम में सीनियर और जूनियर दो अलग-अलग प्रतियोगिता का स्तर है जिसमें सीनियर में कुल 49 व जूनियर में 46 अभ्यार्थी का परिणाम जारी किया गया हैं । बताते चलें कि बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के जूनियर ग्रुप कक्षा 3 से 5 में आमेरा तब्बसुम व सीनियर में श्रेया माही नें सर्वाधिक अंक लाकर टॉप किया हैं । वहीं प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड का परिणाम जारी कर दिया गया है जल्द ही सम्मान समारोह हेतु भी पूरी जानकारी प्रसारित की जाएगी इसके बाद […]

Noimg

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर लगेगा भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट फ़ॉर पैरामेडिकल में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर,शाहनवाज हुसैन करेंगे उद्घाटन

Manjusha Mishra0

नवगछिया : भारतीय राजनीति अप्रतिम हस्ताक्षर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस नवगछिया भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा । वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर नवगछिया के भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा । इस शिविर में नवगछिया के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया के लाल डॉ० बादल चौधरी द्वारा निशुल्क जांच की जाएगी . इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला नवगछिया के अमित कुमार ने बताया कि कैंप का उद्घाटन दिन के 10:00 बजे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन करेंगे । Manjusha Mishra

नवगछिया के सिमरा में 26 जनवरी से शुरू होगा बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक भक्ति में लीन रहेंगें ग्रामीण || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आगामी 26 जनवरी 2024 से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ होगा जो 30 जनवरी 2024 तक चलेगा । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं । मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार करनें हेतु कमिटी के सदस्यों नें तैयारी शुरू कर दी हैं । इस बाबत ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है । मौके पर माता के भक्त ग्रामीण पंडित आचार्य कौशल जी वैदिक […]

Noimg

नवगछिया के महाराज जी चौक पर हुआ लक्ष्मी किचन वेयर एंड गिफ्ट हाउस का भव्य शुभारंभ,मिल रहा 20% की छूट

Barun Kumar Babul0

नवगछिया बाजार के महाराज जी चौक पर लक्ष्मी किचन वेयर एंड गिफ्ट हाउस का भव्य शुभारंभ हुआ । प्रतिष्ठा का उद्घाटन संचालक की माता राज कुमारी देवी ने फीता काटकर किया । वहीं मौके पर दुकान के संचालक संजय कुमार (LIC Agent) द्वारा नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया . मौके पर दुकान के संचालक संजय कुमार ने बताया कि महाराज जी चौक नवगछिया का एक सबसे प्रमुख चौक है वहीं चौक के समीप बर्तन व गिफ्ट का कोई बड़ा दुकान नहीं होने के कारण लोगों की मांग थी और स्थानीय लोगों की मांग पर ही एक बड़ा और खूबसूरत बर्तन व गिफ्ट हाउस दुकान का उद्घाटन किया गया । मौके पर उपस्थित अतिथि ने भी संजय कुमार को उनके […]

Noimg

दुर्गा पूजा पर रेडीमेड कपड़े की खरीददारी के लिए ना देखें East ना ही West … सीधे आइये “Fashion Point” जो हैं नवगछिया का BEST

Barun Kumar Babul0

साल के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा पर अगर आप महिला पुरुष या बच्चे के विभिन्न प्रकार के फैंसी डिजाइनदार खूबसूरत एक से बढ़कर एक डिजाइन की कपड़े की खरीदारी करना चाहते हैं या अपने बच्चे को रेडीमेड कपड़े खरीद कर देना चाहते हैं तो आइए नवगछिया के स्टेशन रोड स्थित फैशन प्वाइंट आपका इंतजार कर रहा है . बताते चलें कि नवगछिया शहर में लगातार लोगों की चाहत आकर्षक मनपसंद और नए – नए डिजाइनों के कपड़े पहनने का फैशन काफी सर चढ़कर बोल रहा है । नवगछिया शहरवासी सहित आस पास के इलाके के लोग एक से बढ़कर एक फैंसी कपड़े की खोज में रहते हैं । नवगछिया के ब्याहुत चौक के समीप व वैशाली चौक के समीप […]