Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

रंगरा के सोहरा गांव में कुश्ती प्रतियोगिता शुरू || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा के सोहरा गांव स्थित कौशल्या मेले में पौष पूर्णिमा के दूसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता में राजस्थान, बनारस, दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों के पहलवान भी शिरकत कर रहे हैं. पहले दिन बनारस के अवधेश यादव और राजस्थान के सुरज यादव बकिया के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बनारस के पहलवान अवधेश यादव विजेता हुए. महिला वर्ग में. दिल्ली की महिला पहलवान खुशी कुमारी और बनारस की हनी कुमारी के बीच रोमांचक मुकाबला टाई रहा. इन दो मुकाबले के अलावा स्थानीय स्तर पर भी पहलवानों ने शिरकत किया. आयोजन समिति के शुभम ने बताया कि ठंड की वजह से शनिवार को कई पहलवान नहीं पहुंच पाए. दूसरे राज्यों के 20 से […]

Noimg

रंगरा प्रखंड प्रमुख ने पीएम आवास सहायिका पर लगाया अवैध वसूली करने का आरोप || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा स्थित प्रखंड प्रमुख कार्यालय में रंगरा चौक के प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने एक प्रेस वार्ता कर प्रखंड की इंदिरा आवास सहायक रश्मि कुमारी समेत अन्य के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना में 20 से 40 हजार रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. मोती यादव ने कहा कि एक लाख 20 हजार में 40 हजार रुपया ले ही लिया जाता है तो लाभुक घर कैसे बनाएगा. मोती यादव ने कहा कि लाभुकों को डराया धमकाया जाता है. बोला जाता है कि अगर कहीं बोलोगे तो तुम्हारा पैसा बैक हो जाएगा. भय और बेबसी के कारण लोग अपना मुंह नहीं खोलते हैं. मोती यादव ने कहा कि वे प्रखंड के सभी लोगों से […]

Noimg

कृष्णा हत्याकांड – घटना में प्रयुक्त लोहे का रड बरामद || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुवा बाजार में हुए चाय नाश्ता दुकानदार कृष्णा साह हत्याकांड मामले में परिजनों के अलग अलग बयान के बीच रंगरा पुलिस ने शुक्रवार को कथित रूप से घटना में प्रयुक्त खून से सना लोहे के रड को घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर झाड़ से बरामद किया है. झाड़ से बरामद हत्या में प्रयुक्त लोहे के रड पर खून के अलावे सर के बाल के भी निशान मिले हैं. बरामद रड को रंगरा पुलिस ने जब्त कर लिया है. रड मिलने से यह बात पुख्ता हो गया कि कृष्ण देव की हत्या अपराधियों द्वारा लोहे के रड से सर के ऊपर वार करके ही किया गया है. मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की […]

Noimg

रंगरा पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में पूछताछ के लिए ड्राइवर को लिया हिरासत में || GS NEWS

DESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के चापर दियारा से बीते 5 दिसंबर को पावरट्रक ट्रैक्टर की चोरी हो गई थी। जिसे लेकर रंगरा ओपी में ट्रैक्टर के मालिक के द्वारा चोरी का आवेदन पिछले सप्ताह दिया गया था। ट्रैक्टर मालिक के द्वारा अपने ड्राइवर पर ट्रैक्टर चोरी करने का आरोप लगाया गया था। ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में ड्राइवर ढोराय मंडल के पुत्र विजय कुमार मंडल को पुलिस के द्वारा बीते शुक्रवार की सुबह उनके घर से हिरासत में लिया गया है। पुलिस हिरासत में लेकर ड्राइवर से ट्रैक्टर चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है इस संबंध में रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि ट्रैक्टर ऑनर के द्वारा ट्रैक्टर चोरी के संबंध में आवेदन दिया गया था […]

कृष्णा हत्याकांड……….. ||GS NEWS

DESK 040

सधुआ बाजार के दुकानदारों के लिए उधारी बना जी का जंजाल, उधारी के कारण अब तक हुई है कई हत्याएं। अपराधियों के डर से कई दुकानदार नहीं रखते हैं सिगरेट और गुटका। हत्या के डर से अब तक में कई व्यवसाई यहां से कर चुके हैं पलायन। उधारी नहीं देना या बंद दुकान को खोल कर सौदा नहीं देना सधुआ के दुकानदारों के लिए हत्या का सबब बनता रहा है। सधुआ गांव और बाजार ऐसी कई हत्याओं का मूकदर्शक साक्षी रहा है। ऐसी घटना सधुआ बाजार में पहली और कोई नई घटना नहीं है। पिछले दो दशकों से यहां व्यवसायियों के बहे हुए लहू इस बात की गवाही है कि उधारी नहीं देना अपनी जान गवाने के बराबर है। यहां […]

कृष्णा हत्याकांड में पत्नी का ब्यान विरोधाभास पुलिस कर रही है जांच, आखिर किन कारणों से पत्नी अलाप रही है दूसरा ब्यान || GS NEWS

DESK 040

पुलिस को घटनास्थल के समीप एक झाड़ी से मिला लोहे का रॉड। जिससे पुलिस मान रही है यह घटना हत्या हीं हैं। रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव में बीते बुधवार की रात्रि ठेला पर चाय बेचने वाले कृष्ण देव साह उर्फ कृष्णा की मौत का कारण हत्या या दुर्घटना है यह गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। मृतक की पत्नी पूजा के बयान ने सब को उलझा कर रख दिया है। हालांकि नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल को इस घटना के संबंध में हत्या का कांड दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि हत्या या दुर्घटना इन दोनों बिंदुओं पर जांच किया जाए। रंगरा ओपीध्यक्ष […]

Noimg

सधुआ बाजार में चाय नाश्ता दुकानदार की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या || GS NEWS

DESK 040

रंगरा : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुवा बाजार में बुधवार को देर रात्री एक चाय दुकानदार के सर पर धारदार हथियार से वार कर अपराधियों ने हत्या कर दी है. मृतक  कृष्ण देव कुमार साह उर्फ कृष्णा (32) पिता शिवनंदन साह सधुआ गांव का ही है. घटना के विरोध में सधुवा बाजार की सभी दुकानें गुरुवार को स्वतः बंद रही. व्यवसायियों में उक्त घटना के बाद खौफ है. घटना के संबंध में मृतक की पिता शिवनंदन साह ने बताया कि उसका पुत्र सधुआ बाजार में ठेला लगा कर चाय एवं नाश्ते की दुकान चलाता था. हर दिन की तरह वह रात्रि 9:00 बजे के बाद अपना दुकान बंद कर ठेला लेकर घर आया था. मैं अपने घर में खाना खा […]

राजद के जिला प्रवक्ता विश्वास झा कर सकते हैं घर वापसी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- भागलपुर जिले के तेजतर्रार एवं स्पष्ट बयानबाजी के लिए मशहूर राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा राजद छोड़ जदयू के मुख्य प्रवक्ता मनोनीत हो सकते हैं। विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि राजद प्रवक्ता विश्वास झा जल्द ही घर वापसी कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती के नेतृत्व में विश्वास झा ने राजनीति सफर शुरू किया था। कम समय में ही उन्होंने बेहतरीन बयानबाजी एवं सक्रिय राजनीति से राजद में एक छत्र राज किया। लेकिन पिछले एक वर्षों से विश्वास झा राजद के किसी भी कार्यक्रम में सिरकत करते नजर नहीं आ रहे हैं। ये कहीं न कहीं अपने आप में एक अनूठा सवाल […]