December 31, 2022
कृष्णा हत्याकांड में पत्नी का ब्यान विरोधाभास पुलिस कर रही है जांच, आखिर किन कारणों से पत्नी अलाप रही है दूसरा ब्यान || GS NEWS
DESK 04पुलिस को घटनास्थल के समीप एक झाड़ी से मिला लोहे का रॉड। जिससे पुलिस मान रही है यह घटना हत्या हीं हैं। रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव में बीते बुधवार की रात्रि ठेला पर चाय बेचने वाले कृष्ण देव साह उर्फ कृष्णा की मौत का कारण हत्या या दुर्घटना है यह गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। मृतक की पत्नी पूजा के बयान ने सब को उलझा कर रख दिया है। हालांकि नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल को इस घटना के संबंध में हत्या का कांड दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि हत्या या दुर्घटना इन दोनों बिंदुओं पर जांच किया जाए। रंगरा ओपीध्यक्ष […]