August 22, 2022
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल बैठक संपन्न ||GS NEWS
DESK 04गोपालपुर :- रंगरा प्रखंड के भवानीपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल बैठक संपन्न हुई.इस बैठक में आगामी 27 एवं 28 अगस्त को नवगछिया के माल गोदाम प्रांगण में जिला सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया .इस बैठक में रंगरा चौक प्रखंड के अध्यक्ष मंडल का चयन किया गया . जिसमें मोहम्मद रेहान अंसारी एवं सुबोध यादव को मनोनीत किया गया .इस अवसर पर पार्टी के द्वारा चलाएंगे कार्यक्रम पर सभी को एकमत होकर चलने का निर्णय लिया इस अंचल बैठक में सिकंदर यादव, विनोद यादव ,रेहान अंसारी ,सुबोध यादव ,बौद्ध नारायण दास, विनोद हरिजन ,चिंता देवी सुधीर ठाकुर, जगदीश यादव अरविंद पासवान ,इकबाल, सुबोध मंडल आदि लोग उपस्थित थे. DESK 04