Category Archives: रंगरा चौक

नवगछिया के रंगरा में पुलिस नें बरामद किया 300 Kg गांजा ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र एनएच 31 पर गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक 12 चक्के ट्रक को रंगरा ओपी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ा । वही ट्रक पकड़े जाने के बाद इसकी जांच हुई तो ट्रक में बने तहखाने में करीब 3 क्विंटल (300 किलो) गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था. उसे रंगरा पुलिस ने बरामद किया है। वहीं मौके से ही रंगरा पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी दोनों को दबोच लिया है पूछे जाने पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है । जो रंगरा […]

बिहार पुलिस की मद्य निषेद इकाई ने बरामद किया 80 लाख रुपये का गांजा ||GS NEWS

DESK 040

बरामद किया गया 350 केजी गांजा नवगछिया प्रतिनिधि – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास एनएच 31 पर बिहार सरकार के मद्य निषेद इकाई द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 350 केजी गांजा बरामद किया गया है. जबकि पुलिस ने चालक पटना जिले के फतुहा के मौजीपुर निवासी सतीश कुमार, वैशाली जिला के गंगा ब्रीज थाना तेरसिया निवासी सहचालक मंतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि ट्रक नंबर बीआर 25 जीए 2165 प्लाई लोड था और यह ट्रक गुवाहाटी से पटना जा रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस पहले से ही जाल बिछा कर तैयार थी. लेकिन जब ट्रक को पुलिस ने रोका तो पुलिस की टीम ने […]

नवगछिया के रंगरा में पुलिस नें बरामद किया 3 क्विंटल गांजा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र एनएच 31 पर गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक 12 चक्के ट्रक को रंगरा ओपी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ा । वही ट्रक पकड़े जाने के बाद इसकी जांच हुई तो ट्रक में बने तहखाने में करीब 3 क्विंटल 300 किलो गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था जिसे रंगरा पुलिस ने बरामद किया है। वहीं मौके से ही रंगरा पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी दोनों को दबोच लिया है पूछे जाने पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है । जो रंगरा ओ पी के थाना प्रभारी […]

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल बैठक संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर :- रंगरा प्रखंड के भवानीपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल बैठक संपन्न हुई.इस बैठक में आगामी 27 एवं 28 अगस्त को नवगछिया के माल गोदाम प्रांगण में जिला सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया .इस बैठक में रंगरा चौक प्रखंड के अध्यक्ष मंडल का चयन किया गया . जिसमें मोहम्मद रेहान अंसारी एवं सुबोध यादव को मनोनीत किया गया .इस अवसर पर पार्टी के द्वारा चलाएंगे कार्यक्रम पर सभी को एकमत होकर चलने का निर्णय लिया इस अंचल बैठक में सिकंदर यादव, विनोद यादव ,रेहान अंसारी ,सुबोध यादव ,बौद्ध नारायण दास, विनोद हरिजन ,चिंता देवी सुधीर ठाकुर, जगदीश यादव अरविंद पासवान ,इकबाल, सुबोध मंडल आदि लोग उपस्थित थे. DESK 04

गंगा नदी में कटाव से तीन दर्जन से अधिक घर गंगा नदी में समाये, कटाव पीड़ितों की नहीं ली सुध आला अधिकारियों ने ||GS NEWS

DESK 040

पलायन को मजबूर तिनटंगा दियारा के विस्थापित परिवार , दहशत में है विस्थापित परिवार     गोपालपुर :-रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी में जल स्तर घटने के बावजूद कटाव एक बार फिर से तेज हो गया है . बीते  एक माह में  लगभग चालीस से पचास महादलित परिवारों का घर कटाव की भेंट चढ़ चुका है . कटाव से विस्थापित सभी परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं .विस्थापित सभी परिवार खुले आसमान के नीचे नारकीय जीवन जीने को विवश हैं .ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन से लाख गुहार लगाने के बावजूद  अब तक किसी भी प्रकार का राहत मुहैया नहीं कराया गया है. प्रशासन अब तक  कुंभकर्णी अवस्था में है. विस्थापित परिवारों का हाल बेहाल […]

स्कूली बच्चों ने दही-हांडी फोड़ मनाई कृष्ण जन्माष्टमी,नवगछिया के मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृष्ण की भूमिका में आदित्य ने दही-हांडी फोड़ कर सबों को हर्षित कर दिया। बच्चों ने “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की ” कहते हुए मटकी को फोड़ने के लिए एक दूसरे को प्रेरित किया। बच्चों ने राधा-कृष्ण के गानों पर झूमते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी की एक दूसरे को बधाई दी। प्राचार्य विश्वास झा ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर संबोधित किया। मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, शिक्षक ऋषभ कुमार झा, संदीप कुमार, मेधा कुमारी, सोनी कुमारी, कविता कुमारी के अलावा छात्र-छात्रा उपस्थित हुए। DESK 04

नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत लतरा गांव में पुलिस की छापेमारी, एक धराये || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत लतरा गांव में अपराध की घटना को लेकर अपराधियों की जमावड़ा मामले को लेकर नवगछिया एसपी को सूचना मिलने पर गोपालपुर रंगरा परवत्ता थाना सहित कई थानों की पुलिस लतरा गांव पहुंचकर छापेमारी किया जहां पर पुलिस को आते देख अपराधी मक्के के खेत होते फरार हो गया। मौके पर से एक पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार लतरा गांव में सुबह-सुबह अलग-अलग जगहों से एक दर्जन से अधिक अपराधी अपराध की घटना को लेकर के संयंत्र कर रहे थे। जिसकी सूचना नवगछिया एसपी को मिला। नवगछिया एसपी ने तत्काल गोपालपुर परबत्ता पुलिस भेजा यहां से सभी अपराधी मक्के के खेत होते हुए फरार हो गया।इस भागदौड़ के बीछ भागने […]