


भागलपुर के कहलगाँव प्रखंड स्थित ग्राम देवरी महेशपुर में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर एक शानदार फुटबॉल फाइनल मैच का आयोजन किया गया। यह मुकाबला गाँव के राजकीय बुनियादी विद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर एस एफ सी लैलख और शांति फुटबॉल क्लब भुवालपुर के बीच हुआ। इस रोमांचक प्रतियोगिता में जीत का सेहरा शांति फुटबॉल क्लब भुवालपुर की टीम के सिर पर बंधा।

इस खास अवसर पर भागलपुर सांसद श्री अजय कुमार मंडल, बिहार प्रदेश महासचिव जदयू महिला प्रकोष्ठ सुश्री अर्पणा कुमारी, भाजपा नेता श्री गौरी शंकर सिंह उर्फ कन्हाई मंडल, जिला पार्षद श्री जनार्दन आजाद, राजद नेता श्री सुभाष कुमार यादव, उपप्रमुख चाँदनी देवी, पूर्व प्रमुख श्रीमती रानी देवी, बंशीपुर पंचायत की मुखिया श्रीमती रेखा देवी और पंचायत समिति सदस्य उदय कुमार मंडल सहित कई प्रतिष्ठित नेता उपस्थित रहे।

समिति के अध्यक्ष भानु प्रताप ने इस आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए ग्रामीणों के सहयोग की सराहना की और बताया कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीणों में एकजुटता और उत्साह का संचार होता है।
