


चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो चुकी है। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलने वाले हैं। अगर आप भी चारधाम यात्रा का सपना देख रहे हैं, तो यह सपना अब सच हो सकता है, वो भी बेहद खास अंदाज में। ‘बाबा का सफर – टूर एंड ट्रैवल्स’ की ओर से चार धाम यात्रा 2025 का ऐलान किया गया है, जिसमें आपको 27 मई से 6 जून तक यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे पवित्र धामों के दर्शन कराए जाएंगे। इन तारीखों के अलावा भी वो ग्रुप्स में जाने पर स्पेशल अरेंजमेंट करवाते हैं.
एक अच्छी बात यह है कि इस सफर को शुरू किया है नवगछिया के लाल गौरव शर्मा उर्फ गोलू ने, जो भोले बाबा के बड़े भक्त माने जाते हैं। गौरव की पहचान सिर्फ एक टूर ऑपरेटर की नहीं, बल्कि एक जुनूनी धार्मिक यात्री की भी है। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत कोलकाता से केदारनाथ तक साइकिल यात्रा कर के की थी। इसके बाद उन्होंने नवगछिया से नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर तक की यात्रा भी साइकिल से पूरी की। इन अनुभवों ने ही उन्हें ‘बाबा का सफर – टूर एंड ट्रैवल्स’ की शुरुआत के लिए प्रेरित किया, जिसे वे दिल्ली के कश्मीरी गेट और गाजियाबाद स्थित ऑफिस से संचालित करते हैं।

चार धाम का महत्व
चारधाम यात्रा को हिन्दू धर्म में मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना गया है। सनातन धर्म में चारधाम यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है और भक्त लंबे समय से इस बात का इंतजार करते हैं कि चारधाम यात्रा कब से शुरू होगी। यमुनोत्री, मां यमुना का उद्गम स्थल है, जबकि गंगोत्री, मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण का स्थल है. केदारनाथ धाम, भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक है, जबकि बद्रीनाथ धाम, भगवान विष्णु का निवास स्थान माना जाता है.
गौरव समय-समय पर अनोखी स्कीमें भी लाते रहते हैं। मार्च में उन्होंने खाटू श्याम फाल्गुन मेले के दौरान एक खास ऑफर दिया था, जिसमें ₹100 के स्क्रैच कार्ड पर चारधाम में से किसी एक धाम की यात्रा मुफ्त दी जा रही थी। इस स्कीम के तहत कई यात्रियों को चारधाम के दर्शन का सौभाग्य मिला है। चार धाम की यात्रा के लिए आप इन नंबरों (9875487168 | 8294225822) पर संपर्क कर सकते हैं। तो इस बार आध्यात्मिक अनुभवों के साथ गर्मियों की छुट्टियों को बनाइए यादगार।
