


भागलपुर। बिहपुर कांग्रेस भवन में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की प्रखंड स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भागलपुर जिलाध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला कॉर्डिनेटर राहुल पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में वरीय कांग्रेसी छेदी सिंह और अशोक गोस्वामी सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उतारने की मांग जोर-शोर से की। साथ ही कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार और अन्य नेताओं ने नवगछिया को कांग्रेस जिला संगठन का दर्जा देने की भी मांग की, क्योंकि वर्तमान में नवगछिया ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहाँ अन्य सभी पार्टियों का जिला संगठन सक्रिय है।
इस दौरान बिहपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी अजमेरी मतवाला ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया, जिसे पार्टी नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

जिला कॉर्डिनेटर राहुल पांडे ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ, पंचायत, प्रखंड से लेकर विधानसभा स्तर तक एकजुट होकर काम करने का फार्मूला साझा किया। उन्होंने हर घर तिरंगा और चौपाल कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही ‘माई-बहिन मान योजना’ को घर-घर जाकर भरवाने का निर्देश दिया, जिसका लाभ कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को प्रति माह ढाई हजार रुपये दिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान आलम ने की जबकि संचालन कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार ने संभाला। बैठक में पूर्व प्रमुख अभिनंदन चौधरी, सरपंच अशोक गोस्वामी, जैनूल अंसारी, निसार, विनय मिश्रा, जावेद और मृत्युंजय मिश्रा सहित कई अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
