


नवगछिया के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब थाने के ही चौकीदार चैतु ने थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में चौकीदार आरोप लगा रहा है कि थानाध्यक्ष शराब तस्करों से रुपये लेकर उन्हें छोड़ देते हैं।

चौकीदार चैतु वीडियो में कहता है कि वह ढोलबज्जा थाना का इकलौता चौकीदार है और थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार उसे लगातार परेशान करते हैं। चौकीदार का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उसके साथ कई बार मारपीट की और उसे थाने से भी भगा देते हैं।

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि समाचार पत्र प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए ढोलबज्जा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। यदि किसी के पास यह प्रमाण है कि शराब तस्कर को रुपये लेकर छोड़ा गया है, तो वह सबूत सामने लाए।
