


नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार हड़िया पट्टी में रविवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पूजा सामग्री बेचने वाले एक किराना व्यवसायी को दुकान में घुसकर गोली मार दी गई। यह वारदात रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान 38 वर्षीय विनय कुमार गुप्ता, पिता विश्वनाथ गुप्ता के रूप में हुई है। वे हड़िया पट्टी में किराना और पूजा सामग्री की दुकान चलाते थे। घटना के समय बाजार की अधिकांश दुकानें बंद हो रही थीं। लोग ताला लगा ही रहे थे कि अचानक गोली चलने की आवाज ने इलाके को दहशत में डाल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली चलने के बाद लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि विनय गुप्ता अचेत अवस्था में पड़े हैं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोली विनय गुप्ता के मुंह में सटाकर मारी गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, एसडीपीओ ओम प्रकाश समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वारदात एक अकेले नकाबपोश अपराधी ने की है। वह दुकान में घुसा और बेहद नजदीक से गोली मारकर फरार हो गया।

घटना के बाद नवगछिया बाजार में दहशत फैल गई है। व्यवसायी वर्ग पूरी तरह हतप्रभ है और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहा है। देर रात तक नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव और वार्ड पार्षद रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए हर दिशा में छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।