


नवगछिया : गुरुदेव मंडल की एनकाउंटर में मौत की खबर सुनकर उसकी बहन मीना देवी अनुमंडल परिसर में रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रही थी। महिला पुलिस जवान उसे होश में लाने के लिए उसके चेहरे पर पानी का छींटा मार रही थी। स्थिति बिगड़ने पर एसडीपीओ के अस्पताल पहुंचने के बाद मीना देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

काफी देर बाद मृतक गुरुदेव मंडल के चारों भाई अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस पदाधिकारियों ने उनसे पूछताछ की।
पोस्टमार्टम के दौरान अनुमंडल अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। नवगछिया, खरीक और गोपालपुर थाने की भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। खुद एसडीपीओ भी मौके पर मौजूद थे।
पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस अभिरक्षा में उसके पैतृक गांव ले जाया गया, जहां उसके भाई भी साथ मौजूद थे।
