


नवगछिया : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा के पदाधिकारी गुरुवार को अपने साथी सदस्य विनय कुमार गुप्ता के पिता विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता के आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सम्मेलन परिवार ने इस जघन्य हत्याकांड की तीखी निंदा करते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।

महामंत्री विनोद केजरीवाल ने कहा कि यह समय एकजुट होने का है, न कि अलग-अलग बंटकर रहने का। उन्होंने चेताया कि यदि पड़ोसी के घर घटना होती है और हम चुप रहते हैं, तो अगला नंबर हमारा भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि पटना जाकर मुख्यमंत्री, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलकर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
सम्मेलन के संयुक्त सचिव विनय प्रकाश ने प्रादेशिक अध्यक्ष का शोक संदेश सबको पढ़कर सुनाया। अध्यक्ष दिनेश कुमार सर्राफ ने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन परिवार इस दु:खद घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस पीड़ा को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर सुरेश हिसारिया, अशोक केडिया, नरसिंह चिरानियां, किसन यादुका, विद्या सागर सर्राफ, डॉ. रजनीकांत देव सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
