


नवगछिया: के इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध पर रविवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गोपालपुर अंचलाधिकारी रोशन कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए कई घरों को खाली कराया गया और कुछ को हटाया भी गया। यह कदम तटबंध की सुरक्षा और मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

गौरतलब है कि बीते वर्ष बाढ़ के चलते तटबंध टूट गया था। अब मरम्मती कार्य के लिए भारी वाहन तटबंध होकर गुजरते हैं, लेकिन अतिक्रमण की वजह से इन वाहनों की आवाजाही में कठिनाई हो रही थी। अंचलाधिकारी ने बताया कि जान-माल की सुरक्षा और तटबंध की मजबूती को देखते हुए यह कार्रवाई जरूरी थी।
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे तटबंध क्षेत्र को शीघ्र खाली करें। इस अभियान में गोपालपुर थाना के दरोगा शिवानंद सहनी और अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे।
