


नवगछिया के इस्माइलपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपित अखिलेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित छोटी परवत्ता गांव का निवासी है।

मामला 29 नवंबर का है, जब इस्माइलपुर थाना की टीम ने काजी कौरेया निवासी कृष्णा कुमार को 10 किलो गांजा के साथ जाह्नवी चौक के पास से गिरफ्तार किया था। उस वक्त इस मामले में अन्य आरोपित अखिलेश मंडल फरार हो गया था।
इस संबंध में इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने अखिलेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक प्रक्रिया के तहत उसे जेल भेज दिया गया।
