


नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर गांव वार्ड नंबर 11 स्थित पुरानी हाट के निवासी स्व. सिहेंश्वर यादव के पुत्र प्रमोद कुमार (60) पर रविवार को जमीन विवाद को लेकर ईंट और धारदार हथियार से हमला किया गया।
घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज नारायणपुर सीएचसी में कराया गया, जहां उन्हें पांच टांके लगे हैं।
पीड़ित प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें और उनके भाई त्रिवेणी यादव को मिला है, लेकिन त्रिवेणी यादव अपने पुत्रों के साथ जबरन उनके हिस्से की जमीन पर घर बना रहा है। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट की, फिर लाठी-डंडा, ईंट व धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर दिया।

इस संबंध में प्रमोद कुमार ने अपने भाई त्रिवेणी यादव और उसके पुत्र कौशल यादव, राजेश यादव और रौशन यादव पर केस दर्ज कराया है।
ग्रामीणों के अनुसार पीड़ित बुजुर्ग पुत्रहीन हैं। उनकी एकमात्र संतान एक विवाहित पुत्री है। उनकी पत्नी नेत्रहीन हैं और वे खुद ही उनकी देखभाल करते हैं। ऐसे में आए दिन उनके साथ विवाद की घटनाएं होती रहती हैं।
इस बाबत नारायणपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
