


स्वामी विद्यानंद जी ने श्रद्धा, सेवा, साधना और सिद्धि पर दिया प्रवचन
कटिहार। गामी टोला में 27 मई 2025 को आयोजित संतमत सत्संग श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन अरुण अग्रवाल (कटिहार) के सौजन्य से किया गया। सत्संग में महर्षि मेंहीं आश्रम, कुप्पाघाट (भागलपुर) से पधारे पूज्य स्वामी विद्यानंद जी महाराज ने श्रद्धालुओं को गुरु भक्ति, सेवा, साधना और सिद्धि के गूढ़ रहस्यों से अवगत कराया।
सैकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा, “जो गुरु पर श्रद्धा करता है, उसकी व्यवस्था स्वयं सदगुरु करते हैं। जो सेवा करता है, उसके मन में शुद्धता और पवित्रता बढ़ती है, और जो नियमित साधना करता है, उसे सिद्धि प्राप्त होती है।” उन्होंने महर्षि मेंहीं परमहंस और संतसेवी परमहंस जी के जीवन प्रसंगों को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत किया।

शाम 5 बजे प्रवचन समाप्त हुआ, जिसके बाद गुरु कीर्तन और आरती के साथ सत्संग कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस पावन आयोजन में अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, आदित्य कुमार अग्रवाल, निर्मल डालमिया सहित कटिहार शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और सहयोग प्रदान किया।
