


8 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर, राज्यस्तरीय कोच देंगे प्रशिक्षण
पटना। किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर के तत्वावधान में 1 जून से 7 जून तक 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के लिए निशुल्क ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर (भाग-1) का आयोजन किया जाएगा। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर सुबह 6:00 से 8:30 बजे और अपराह्न 3:30 से 6:00 बजे तक दो पालियों में चलेगा।

शिविर के सफल संचालन हेतु पटना के 34 विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रशिक्षण व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया। शिविर में भाग लेने के लिए पहले दिन पंजीकरण अनिवार्य होगा।
प्रशिक्षण शिविर में नवोदित खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रशिक्षक दीपक प्रकाश रंजन, राहुल कुमार, प्रशांत राज समेत अन्य सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर संघ के संयुक्त सचिव रंजन गुप्ता, पटना जिला सचिव डॉ. अरुण दयाल सहित अनेक स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि यह शिविर बच्चों में खेल के प्रति रुचि और प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
