


नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के कोसी पार हरियो पंचायत के ग्राम गोविंदपुर-मुसहरी और कहारपुर को बिहपुर प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए कोसी नदी पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से पीपा पुल का निर्माण किया जाएगा। इस पुल के निर्माण की प्रक्रिया के तहत जरूरी सरकारी कार्रवाई पूरी हो चुकी है, और जल्द ही इसका टेंडर भी जारी किया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक इं. शैलेंद्र की पहल से शुरू हुई इस परियोजना से न केवल संबंधित गांवों के लोग खुश हैं, बल्कि कोसी पार दियारा में स्थित खेतों वाले किसानों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। विधायक शैलेंद्र ने पिछले कई वर्षों से इस पुल के निर्माण की मांग की थी और हाल ही में बिहार विधानसभा में शून्य काल के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था।

विधायक शैलेंद्र ने बताया कि गोविंदपुर और मुसहरी गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए वर्तमान में कोई सड़क संपर्क नहीं है, जिससे यहां के लोगों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने सरकार से इस समस्या का समाधान करते हुए पीपापुल निर्माण की मांग की थी, जिसे राज्य के मंत्री ने सकारात्मक रूप से लिया था। विधायक ने यह भी बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद, इस पुल का शिलान्यास सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी करेंगे।

विधायक के इस प्रयास को क्षेत्रीय नेताओं और ग्रामीणों ने सराहा है। दिनेश यादव, रूपेश रूप, कुमार गौरव, लालमोहन, सदानंद मंडल, व्यास मिश्र, अजय उर्फ माटो, अजीत चौधरी, चंद्रकांत चौधरी और राहुल कुमार साह जैसे स्थानीय नेताओं ने विधायक के प्रयास को क्षेत्रीय विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इसके अलावा, आरसीडी/पुल निगम के कार्यपालक और सहायक अनिल कुमार ने भी पिछले माह इस पीपा पुल का स्थलीय निरीक्षण किया था।
