


नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित लोहा पुल के पास गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर दूसरे गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान पश्चिमी भिठा के रामदीरी गांव निवासी काले लाल मंडल पिता राम खेलावन मंडल के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर रामधारी का बताया जा रहा है।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
