


भागलपुर। समीक्षा भवन, भागलपुर में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जीविका के माध्यम से ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त बड़ी संख्या में आवेदनों की समीक्षा की गई।

बताया गया कि सभी आवेदनों को विभागवार छांटकर संबंधित विभागों को भेजा गया है। साथ ही, आवेदनों की मॉनिटरिंग और निष्पादन की स्थिति पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर एक विशेष पोर्टल भी विकसित किया गया है, जिसमें यह जांचने के विकल्प हैं कि कार्य संबंधित विभाग से जुड़ा है या नहीं, कार्य प्रारंभ हुआ या नहीं, आवेदन नीति निर्माण से संबंधित है या नहीं, और आवेदन विचारणीय है या नहीं।
बैठक में यह भी बताया गया कि बड़े विभागों के अंतर्गत छोटे विभागों को भी शामिल किया गया है, जैसे कृषि विभाग के तहत आत्मा और मत्स्य विभाग, वहीं पशुपालन विभाग के अंतर्गत गव्य विकास को भी शामिल किया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाएं और प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह समेत सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
