


भागलपुर। सड़क सुरक्षा और बाल सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जीवन जागृति सोसायटी द्वारा सोमवार को मनाली चौक पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को शुरू से ही ट्रैफिक नियमों के पालन और सुरक्षा की अहमियत समझाना था।
कार्यक्रम में यातायात डीएसपी श्री आशीष कुमार सिंह ने स्वयं बच्चों को हेलमेट पहनाकर उन्हें सुरक्षित रहने का संदेश दिया। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे स्वयं के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।

इस दौरान कुल 20 बच्चों को हेलमेट प्रदान किए गए। बड़ी संख्या में बच्चों और उनके परिजनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। समाज के लोगों ने इस जागरूकता अभियान की सराहना की।
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल आने वाली पीढ़ी को ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. विकास गेन, सचिव सोमेश यादव, कॉम्प्लेक्स सिनेमा के मैनेजर अनूप यादव, आभा पाठक और राज सिंह भी उपस्थित रहे।
