


नवगछिया। 06 दिसंबर 2024 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि 04 दिसंबर 2024 की रात्रि में इनकी नाबालिग पुत्री बिना कुछ बताये घर से कहीं चली गई। काफी खोजबीन के पश्चात् पता चला कि ढोलबज्ज़ा धोबिनिया निवासी मिथलेश कुमार उर्फ श्रीकांत पिता मनिजर यादव ने इनकी नाबालिग पुत्री को शादी के नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में ढोलबज्जा थाना कांड संख्या 88/24 धारा-96/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में अपहृता को पूर्व में बरामद किया गया था एवं कांड में फरार चल रहे अभियुक्त मिथलेश कुमार उर्फ श्रीकांत पिता मनिजर यादव के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर रविवार को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मिथलेश कुमार उर्फ श्रीकांत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

