


भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज) में उस वक्त ग़म का माहौल छा गया, जब मुंगेर जिले के बरियारपुर के खड़िया गांव से एक 35 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। मृतका की पहचान जयमाला देवी के रूप में हुई है, जिनकी दो संतानें हैं — 8 वर्षीय दीपेश कुमार और 5 वर्षीय शोभित कुमार।
परिजनों के अनुसार, आज उनके घर में ननद की शादी थी। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन एक पल में सब मातम में बदल गया। जयमाला देवी अपने देवर गुलदीप कुमार के साथ ननद के शादी के श्रृंगार का सामान खरीदने बाजार गई थीं। लौटते वक्त उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और जयमाला सड़क पर गिर पड़ीं। सिर और सीने में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें आनन-फानन में मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


मृतका के पति अरुण कुमार, जो जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक धागा प्लांट में मैकेनिक के तौर पर काम करते हैं, अपनी बहन सोनम कुमारी की शादी में शामिल होने छुट्टी लेकर घर आए थे। उन्होंने बताया कि बारात कटहरा से आने वाली थी और शादी की तैयारियां पूरे जोर पर थीं, लेकिन अचानक यह दुखद हादसा हो गया। अरुण कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को बाजार सिर्फ़ शादी की खरीदारी के लिए भेजा था, किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह लौटकर नहीं आएगी।
डॉक्टरों के अनुसार, जयमाला देवी को सिर और सीने में गहरी चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन सदमे में हैं और गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल चुकी हैं।
