

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के जीएन तटबंध 14 नंबर सड़क पर नवटोलिया गॉव के पास शराब पीकर राहगीरों के साथ घंटो हंगामा करने पर ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने शराबी नवटोलिया निवासी पप्पु चौधरी को गिरफ्तार कर पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच करवाया पीएचसी के चिकित्सक द्वारा अल्कोहल की पुष्टी होने पर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय से भागलपुर जेल भेजा गया उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने दिया.
