


नवगछिया प्रतिनिधि – राजगीर में 22 सितंबर से होने वाले लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए बुधवार को देर रात बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कैपिल एक्सप्रेस से रवाना हुए. इस अवसर पर लोजपा रामविलास के प्रदेश सचिव सुरेश भगत ने कहा कि जनता सभी पार्टियों को देख चुकी है. ऐसी स्थिति में लोजपा (रामविलास) पार्टी में ही बिहार का नवनिर्माण करेगी. इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुरेश भगत, जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान भी मौजूद थे.
