


नवगछिया के विभिन्न पंचायतों में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्णऩ, संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, प्रशांत कुमार तत्मा, राजीव पासवान,दीनानाथ झा, हेमंत राय, पप्पू झा, नवीन पंडित, हरिनंदन राय, सिया शरण चौधरी, पंचायत के स्वच्छता ग्राही एवं सभी सफाई कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे. सफाई कार्यक्रम के दौरान पंचायत सरकार भवन तेतरी, पासवान टोला, चौपाल व तेतरी दुर्गा मंदिर सहित ग्रामीण सड़कों की सफाई की गयी. ग्रामीणों से सफाई के प्रति सभी जनप्रतिनिधियों ने जागरूक होने की अपील की.

