


नवगछिया । भागलपुर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी के शनिवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल के आसपास संचालित अवैध पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड सेंटर और फर्जी क्लीनिक के संचालकों में अफरातफरी मच गई।

जिलाधिकारी के निरीक्षण की खबर मिलते ही कई संचालक मरीजों को अपने क्लीनिक से बाहर निकालते नजर आए, जबकि कुछ संचालक मौके से फरार हो गए। यह स्थिति अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में हड़कंप का माहौल बना गई।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर कहा कि अस्पताल के पास लंबे समय से अवैध तरीके से लैब और क्लीनिक संचालित हो रहे हैं, जो मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद अब इन पर कार्रवाई की उम्मीद जगी है।

