


नवगछिया अनुमंडल के तेतरी हाई स्कूल के पास गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रात लगभग 10:45 बजे के आसपास हुआ।
मृतक की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी बीरबल कुमार के रूप में हुई है, जो धापो मंडल के पुत्र थे। वहीं घायल युवक की पहचान लिको कुमार, पिता राजीव मंडल के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से भागलपुर से अपने गांव सिमरिया लौट रहे थे, तभी तेतरी हाई स्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बीरबल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लिको कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
