


नवगछिया: माँ फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में टी. पी. सागर की प्रस्तुति “महिमा बाबा गणिनाथ” हिन्दी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया। साथ ही मुहूर्त निकालकर नवगछिया में इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत भी की गई। यह फिल्म भगवान शंकर के मानस पुत्र बाबा गणिनाथ की महिमा पर आधारित है।

फिल्म में सनातन धर्म को बचाने, सत्य मार्ग पर चलने, नारी के सम्मान की रक्षा करने और बाबा गणिनाथ के चमत्कारों को दिखाने पर जोर दिया गया है। बिहार, झारखंड और नेपाल समेत कुल 14 जगहों पर इसकी शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राइटर टी. पी. सागर हैं, जिन्होंने एक बेहतरीन स्क्रिप्ट तैयार की है, जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे।
फिल्म में धर्मेंद्र गुप्ता और मनीषा सरगम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। संगीत भोजपुरी जगत के सुपरस्टार गायक गौरव ठाकुर और मनीषा सरगम का रहेगा, जबकि म्यूजिक धर्मेंद्र सिंह माही ने तैयार किया है। प्रोडक्शन मैनेजमेंट धर्मेंद्र गुप्ता के जिम्मे है और टेक्निकल सपोर्ट प्रिंस कुमार द्वारा दिया जा रहा है। विशेष सहयोग बाबा गणिनाथ सेवा समिति और पंकज कुमार भारती का है।

फिल्म में सहयोगी कलाकारों के रूप में निरंजन साह, रंजीत साह, विशाल गुप्ता, रवि कुमार, पप्पू कुमार, प्रिंस कुमार, उषा भारती, बंटी कुमार, राणा रणधीर, जितेंद्र जोशीला, बिट्टू रिमझिम, विजय आनंद और अब्दुल चाचा अपनी भूमिकाएं निभा रहे हैं। मेकअप की जिम्मेदारी योगेंद्र शर्मा ने संभाली है।
फिल्म निर्माण से जुड़े सभी लोग इसे सफल बनाने के लिए उत्साहित हैं और यह उम्मीद की जा रही है कि “महिमा बाबा गणिनाथ” दर्शकों के बीच विशेष स्थान बनाएगी।

