


नवगछिया। सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया गांव स्थित प्रसिद्ध मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर परिसर में रविवार को जीविका ग्राम संगठन के तहत महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण को लेकर बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना था।

इस अवसर पर डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से सरकारी योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं की सफलता की कहानियों का वीडियो दिखाया गया।
जीविका सीएम गुड़िया कुमारी ने बताया कि ग्राम संगठन की अंजना देवी और अंजना मिश्रा ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, महिला हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की विस्तार से जानकारी दी।

वहीं एसीडब्लू श्वेता कुमारी ने उपस्थित महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, आदर्श दंपती योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा सहायता योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में बताया।
कार्यक्रम में सीसी अभय कुमार, सोनी कुमारी, प्रणीता, गुड़िया, सरोजनी, रिक्की, गोविंद, गौरव, नवलकिशोर चौरसिया, इंदु, नीतू पंडित, नीतू यादव, चंद्रमुखी, साधना सहित कई जीविका दीदियां और ग्रामीण उपस्थित रहे।
