


नवगछिया : प्रखंड के खगड़िया-नवगछिया सीमा पर एनएच पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब सौगारथ सिंह सतीशनगर से नारायणपुर बाजार जा रहे थे, तभी एक अज्ञात टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत नारायणपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।

भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने घायल के परिजनों को सूचित कर अस्पताल बुलाया। वहीं, घटना के बाद से टैंकर चालक फरार है और पुलिस उसकी पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और वे एनएच पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।
