


भागलपुर के बरारी स्थित बियाडा में निजी लेदर इंडस्ट्री के उद्घटान करने व तीन दिवसीय पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केजरीवाल से मुख्यमंत्री नितीश की मुलाकात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार केजरीवाल और नवीन पटनायक से मुलाकात करते है लेकिन बिहार में पानी की समस्या है वो उन्हें नजर नहीं आता है। जदयू पूरे बिहार की भी नहीं हुई। कभी कमल के फूल की डंडी पकड़ कर लटक जाते हैं कभी लालटेन में लटक जाते हैं। तेल पिलावन लाठी घुमवन वाली रैली लालू यादव के साथ नीतीश कुमार करेंगे। वही दौर फिर आ रहा है कैसे बिहार चलेगा।
